रांची (रांची) । गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की प्रभातफेरी आज थड़पखना गई घने कोहरे और कड़कती ठंड में तीसरे दिन रविवार की प्रभात फेरी में श्रद्धालु बस एवं अपने वाहनों से सुबह 6 बजे मेट्रो गली से निकलकर न्यू रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के सामने बंटी चावला के होटल एम.जे। किंस होते हुए थड़पखना स्थित महेश सुखीजा के आवास पहुंचे और वहीं अरदास के साथ प्रभातफेरी विसर्जित हो गई। परिवार द्वारा संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया।
शबद गायन का आयोजन
दशम गुरु गुरु गोबिंद सिंहजी के प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली गई प्रभातफेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर ने सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं एवं गुरु के दर्शन देख देख जीवां, गुरु के चरण धोय धोय पीवांतथा वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुर चेला जैसे कई शबद गायन करते हुए शहर के वातावरण को गोबिंदमय कर दिया। सरदार भूपेंद्र सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की। मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की। प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर समेत अन्य शामिल थे।