रांची (ब्यूरो) । गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कांके रांची में गुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। महाविद्यालय के लिटररी इवेंट्स एवं परफार्मिंग एंड फाईन आटर््स डिपार्टमेंट के द्वारा गुरू के सम्मान में कैनवास पर आचार्य चाणक्य, गौतम बुद्ध, रामानुजम, रविंद्रनाथ टैगोर, अल्बर्ट आइन्सटाईन, सी वी रमण, मिसाईल मैन एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान शिक्षकों का चित्र कैनवास पेंटिंग के जरिये उकेरा। मौके पर महाविद्यालय के परफार्मिंग एंड फाईन आर्ट्स के शिक्षक डॉ जाकिर हुसैन ने कहा कि एक शिक्षक जन्मजात चित्रकार होता है।
गुरू के महत्व को बताया
साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग के माध्यम से प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वारा हर वर्ष भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व के गुरूजनों का चित्र कैनवास पर सिखाने का प्रयास होगा। महाविद्यालय के प्रभारी प्रो समीर ने गुरू के महत्व को बतलाया। संचालन लिटररी इवेंट्स के संयोजक डॉ ओम प्रकाश ने किया और कहा कि गुरू पूर्णिमा के पूर्व संध्या के अवसर पर गुरूओं की अर्चना में हम सभी समर्पण का भाव जरूर रखें व धन्यवाद ञापन उर्दु के शिक्षक डॉ मजहरूल हक ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश तिवारी, प्रो दुलाल चंद्र महतो, प्रो पंकज मेहता, सहित नितेश तिवारी, पियुष, अंकित, अनुपम, तारीक जफर, जावेद अख्तर, सूर्या, श्रेयांश, संतोष,अमित, सत्यनारायण, रौशन, ललन प्रशिक्षु शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें। राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया।