रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व को लेकर रविवार की सुबह 11 बजे आम सभा बुलाई गई। सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल की अध्यक्षता में हुई आम सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए एवं प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर अपने अपने विचार रखे,जिन पर विस्तार से चर्चा हुई। सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिड्ढ़ा ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि रातू रोड कृष्णानगर कालोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा सिख पंथ के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाश पर्व 13 नवंबर को गुरुद्वारा मैदान में मनाया जाएगा।
पालकी में विराजमान कर
सर्वप्रथम सुबह 9.30 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पालकी में विराजमान कर गुरुद्वारा साहिब से शबद कीर्तन करते हुए गुरुद्वारा मैदान स्थित भव्य पंडाल में विराजमान किया जाएगा तत्पश्चात सुबह दस बजे से भव्य दीवान सजाया जाएगा जो कि दोपहर 2.30 बजे तक चलेगा। इसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले विशेष रूप से शिरकत कर राज्य की साध संगत को गुरवाणी कीर्तन से निहाल करेंगे। दोपहर एक बजे से गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.विशेष दीवान की समाप्ति के तुरंत बाद दोपहर 2.30 बजे पुष्प से सुसज्जित सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर गुरुद्वारा मैदान से पांच निशानची और पांच प्यारों की अगुआई में भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो रातु रोड,प्यादा टोली, गांधी चौक,शहीद चौक,अल्बर्ट एक्का चौक,डेली मार्केट,चर्च कॉम्प्लेक्स,लाला लाजपत राय चौक से होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचकर रात नौ बजे विसर्जित होगा।
रैन सवाई दीवान सजेगा
इसके अलावा प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 14 नवंबर को सुबह का दीवान सुबह 8 बजे से 10.30 बजे,रात का दीवान 8 बजे से 11.30 बजे तक सजाया जाएगा तथा प्रकाश पर्व के दिन यानी 15 नवंबर को रात 9 बजे से मध्यरात्रि दो बजे तक रैन सवाई दीवान सजेगा,जिसमें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रखे जा रहे श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग रात 12.30 बजे होगा। प्रभातफेरीयों की शुरुआत 1 नवंबर से होगी,रोजाना सुबह 5.30 बजे से 8.30 बजे तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी और समापन 10 नवंबर को होगा। आम सभा में सुंदर दास मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा, अशोक गेरा,हरगोविंद सिंह,अमरजीत गिरधर,नरेश पपनेजा,मोहन काठपाल,लक्ष्मण दास मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा,भगत सिंह मिढ़ा,मनोहर लाल मुंजाल,लक्ष्मण सरदाना,हरीश मिढ़ा,बिनोद सुखीजा,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,कवलजीत मिढ़ा समेत अन्य शामिल थे।