रांची (ब्यूरो) । दीन दयाल बिरद संभारी, हरहू नाथ मम संकट भारी, जय हनुमान ज्ञान गुन सागरहरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा आयोजित 119 वां श्री सुन्दरकाण्ड श्री हनुमान चालीसा के सामुहिक पाठ में उपरोक्त श्लोक, दोहा पाठ से पुरा मंदिर परिसर व हरमू रोड गूंज रहा था। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मंडल के उप मंत्री अनिल नारनोली ने श्री हनुमान जी महाराज की अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित करके गुड़,चना, केसरिया पेड़ा, केला फल, नारियल आदि का भोग अर्पित कर झारखंड राज्य की खुशहाली की प्रार्थना कर मथा टेका। पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेड़ा, राजेश जायसवाल ने फल प्रसाद, श्रवण ढाढऩीया ने चना,मुकेश मितल ने गिरिगोला की सेवा निवेदित अर्पित की।

सामुहिक रूप से पाठ

मण्डल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने श्री रामचरितमानस ग्रंथ व पाठ वाचक मनीष सारस्वत, ओम शर्मा का पूजन-वंदन किया। इसके बाद पाठ वाचकों ने गणेश वन्दना, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके श्री सुन्दरकांड का पाठ प्रारंभ किया। सैकडों भक्तों ने सामुहिक रूप से पाठ किया। हनुमान जी महाराज की जय-जय कारो के बीच समापन के बाद पुन: श्री हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ किया गया। महाआरती करके भक्तों के बीच सभी तरह का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढाढऩीया,अनिल नारनोली, रतन शर्मा, स्नेह पोद्दार, संतोष पौद्दार सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

भगवान विश्वकर्मा की पूजा

श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गयी। इसके बाद पूर्वाहन में 29 वां श्री शालीग्राम पूजन - श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया। मंडल के मंत्री श्याम सुन्दर शर्मा ने श्री शालीग्राम पूजन किया। मंदिर के आचार्यों ने श्री सत्यनारायण कथा का वाचन करके उपस्थित भक्तों को कथा सुनायी। आरती करके प्रसाद वितरण किया गया.श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा 21 सितंबर शनिवार को संध्या 5 बजे से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 128 वां श्री श्याम भण्डारा का आयोजन होगा। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने भक्तों से 128वें भंडारे में भाग लेने का निवेदन किया है।