रांची (ब्यूरो) । बी डिफरेंट इवेंट द्वारा रविवार को आईएसएम कैंपस में गृह लक्ष्मी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेशनल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश डेलीगेट आदित्य विक्रम जायसवाल उपस्थित हुए। जहां गृहणी को समान्नित किया गया। साथ ही साथ सितारे सीजन 2 का भी समापन हुआ। सितारे सीजन 2 में फैंसी ड्रेस, ड्राइंग, पेंटिंग, डांस और सिंगिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया।
शिक्षा को बढ़ावा
इस अवसर पर आदित्य विक्रम जायसवाल ने बी डिफरेंट इवेंट की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से भारतीय संस्कृति, रहन सहन शिक्षा के प्रति बढ़ावा मिलता है, साथ ही प्रतिभावान छात्रों को पहचान मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश की शान बहन, बेटियों को अपने समाज, क्षेत्र के विकास में भी आगे आना चाहिए। समाज में हमेशा सबको समांतर समझना चाहिए।
ये रहे मौजूद
इस मौक़े पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डॉक्टर गंगा प्रसाद, अरशद उमैद के साथ निगार सुल्ताना भी थीं। वहीं गेस्ट के रूप में जितेंद्र कुमार बर्नवाल, परमिंदर कौर, कुमार गेल्टो व मीरा देवी उपस्थित हुऐ। वहीं सितारे सीजन में जूरी की भूमिका में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में साधना कुमर, सिंगिंग मे नंदना रॉय, डांस में इंद्र जीत, पेंटिंग में साबिर हुसैन समल्लित हुए। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका निभाई। इस आयोजन को सफल बनाने में डायरेक्टर प्रियंका जायसवाल, साधना कुमर, संजना शर्मा, वैष्णवी, प्रिया, नीरजा, विनोद कुमार, शाहिद रहमान, आसिफ खान अरमान अंसारी व अन्य उपस्थित रहे।