रांची (ब्यूरो) । अपने असाधारण कौशल एवं ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची के 23 छात्रों ने इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (आईएनएमओ) 2024 के लिए क्वालीफाई किया एवं सफल विद्यार्थियों ने विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में झारखंड राज्य के सबसे ज्यादा सफल विद्यार्थी डीपीएस रांची से हैं। यह उपलब्धि न केवल उनके गणितीय कौशल को दर्शाता है बल्कि क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक भी स्थापित करता है। इस परीक्षा में आदित्य प्रताप सर्वोच्च अंक के साथ स्कूल से टॉपर बने। इस परीक्षा में कक्षा आठवीं से ग्यारहवीं के समूह में आदित्य प्रताप, अक्षत झा, रुद्रांश रंजन, सैयद रज़ीफ, आयुषी सिंह, ओजस्व कुमार, तेजस शांडिल्य, आयुष गोराईं, श्लोक मोदी, विभोर कुमार सिंह, वैभव पंकज, मोहम्मद अयान, शौर्य प्रताप सिंह, यशमित चौधरी, अनाहत वत्सल, अक्षत ओम, पायल, आदिश्री सुयश, अक्षिता सिंह ने क्वालीफाई किया है।

इसके अलावा, बारहवीं कक्षा समूह से नमन मोदी, वेद वत्सल, आकाश साहू और रवि नारायण ने इस परीक्षा में क्वालीफाई किया हैं।

प्रतिभा का प्रदर्शन

इन छात्रों ने न केवल असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, बल्कि देश की सबसे प्रतिष्ठित गणित प्रतियोगिताओं में से एक की तैयारी में अपने समर्पण और कड़ी मेहनत का भी प्रदर्शन किया है। साथ ही, सभी सफल विद्यार्थियों का चयन रीजनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड (आरएमओ) 2024 के लिए भी हो चुका है जिसमें वे अपने गणितीय कौशल प्रदर्शित करेंगे। डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ आरके झा ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, आईएनएमओ 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमारे प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई देते हुए कहा की, यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और हमारे शिक्षकों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारा मानना है यह तो बस शुरुआत है और हम आगामी प्रतियोगिताओं में उनकी निरंतर सफलता की आशा करते हैं।