रांची (ब्यूरो) । अग्रवाल सभा के की ओर से अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 48वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन भवन से प्रारंभ हुई, जो की रांची नगर के प्रमुख मार्गों अपर बाजार, बंशीधर अडूकिया रोड, साबू रिक्शा रोड, कोतवाली शहीद चौक, पुस्तक पथ, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, नार्थ मार्केट रोड, ईस्ट मार्केट रोड, कोर्ट सराय रोड, होते हुए दोबारा अग्रसेन भवन में समापन हुई। वहीं दोपहर में महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण के साथ भव्य शोभा यात्रा मे महाराजा अग्रसेनजी की मनमोहक आकर्षक झांकी निकाली गई। शोभायात्रा रांची के प्रमुख मार्ग से गुजरी जगह-जगह सामाजिक संगठनों माहेश्वरी सभा, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी सहायक समिति, ब्राह्मण सभा, डॉ लालचंद बगडिय़ा समिति, श्री जीण माता सेवा समिति, दिगंबर जैन मंदिर समिति, सहित अन्य संस्थाओं के लोगों ने अग्रसेन जी को पुष्प की वर्षा और आरती एवं प्रसाद वितरण किया।

जयकारे से गुंजायमान रहा

पूरा नगर अग्रसेन जी के जयकारा से गुंजमान रहा। शोभा यात्रा में शामिल भजन गायकों में सुमधुर मनमोहक भजनों से पूरे माहौल को अग्रसेनमय बना दिया। भजनों पर भक्तों को खूब झुमाया। शोभा यात्रा में पुरुष एवं महिलाएं पारंपारिक वेशभूषा में अग्रध्वज लेकर शामिल हुए। शोभा यात्रा का संचालन अग्रवाल युवा सभा ने किया। मौके पर प्रमोद कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनोज चौधरी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, ललित कुमार पोद्दार, विनोद कुमार जैन, सज्जन पाडिय़ा, पवन पोद्दार, कौशल राजगढिय़ा, चंडी प्रसाद डालमिया आदि उपस्थित थे।