रांची (ब्यूरो) । सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं का एक दिवसीय शारीरिक शिक्षा संबंधित प्रशिक्षण सारथी एवम ईएलएमएस स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें नामकुम प्रखंड के 24 सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वहीं सारथी के प्रोग्राम मैनेजर राजेश कुमार ने छलांग परियोजना के माध्यम से चल रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कहा की सामाजिक कार्यकर्ता गर्मी छुट्टियों में एक माह के लिए खेल-कूद के साथ साथ ग्रामीण स्तर में बच्चों को उनके पढ़ाई पर भी ध्यान देंगे।
खेल कर बताया गया
साथ ही प्रोग्राम के खेल जैसे बिल्डिंग एंड बुल्डोजर, पीठू फुटबॉल, डोज बॉल, सर्किट रिले इन सारे गेम को उनके साथ खेल कर बताया गया। इस कार्यक्रम में साथी के सभी फील्ड कोडिनेटर संतोष कुमार, लाल बहादुर मिंज संगीता कुमारी रीना देवी और कोचबोंग के शिक्षक भुवनेश्वर महतो का सहयोग काफी सराहनीय रहा।