रांची (ब्यूरो)। 2 से 4 जून तक गुजरात के नाडियाड में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों ने राज्य का मान बढ़ाया। गुमला निवासी आशा किरण बारला ने फाइनल में बालिका 20 वर्ष आयु 800 मीटर स्पर्धा में 2:06.78 मिनट के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं, अगस्त फस्र्ट वीक में साउथ अमेरिका में होने वाले वल्र्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में देश की ओर से भाग लेने के लिए क्वालीफाई किया।

सुप्रीति ने रजत पदक जीता

इतना ही नहीं, गुमला की सुप्रीति कच्छप ने भी इस प्रतियोगिता में 5000 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीतने के बाद पुन: 3000 मीटर स्पर्धा में बालिका 20 वर्ष आयु के मीट रिकार्ड 9:45.87 मिनट के समय को भंग करते हुए 9:41.26 सेकेंड समय के साथ रजत पदक जीता। सुप्रीति कच्छप वल्र्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पहले ही क्वालीफाई कर चुकीं हैं।

इनका भी परफॉरमेंस शानदार

इस स्पर्धा में गुजरात की दृष्टिबेन चौधरी ने भी मीट रिकॉर्ड में 9: 39.88 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता है। वही, हजारीबाग के सदानंद कुमार ने 100 मीटर में 10.89 सेकेंड का समय निकाल कांस्य पदक जीता। विशाल कुमार ट्रिपल जंप में व रामचंद्र सांगा 400 मीटर में चौथे स्थान पर रहे।

यहां होती है ट्रेनिंग

बता दें कि आशा किरण बारला बोकारो में भाटिया एकेडमी में कोच आशु भाटिया, सुप्रीति कच्छप पूर्व में प्रभात रंजन तिवारी के पास गुमला में, वर्तमान में भोपाल एकेडमी, मध्य प्रदेश में प्रतिभा टोप्पो व सदानंद कुमार सेंटर फॉर एक्सीलेंस कोलकाता, कोच संजय घोष के अधीनस्थ, विशाल बहादुर, साई रांची व रामचन्द्र सांगा, प्रशिक्षक सअनि झारखंड पुलिस अरविंद कुमार के अधिनस्थ प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

बधाइयों का तांता

इस उपलब्धि पर राच्य के खेल अधिकारियों समेत झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकान्त पाठक, सचिव सीडी सिंह, आशीष झा, डॉ प्रभात शंकर, आलोक मिश्रा, सुखेर भगत, साई प्रभारी विनोद कुमार सिंह, वरुण कुमार, प्रभाकर वर्मा, भरत यादव, अशोक कुमार महतो, किरण रानी, संजय त्रिपाठी, सिकंदर महतो, रविन्द्र मुर्मू, अजीत साहू, अजय नायक, रणवीर सिंह, अशोक भट्टाचार्य, कोच अरविंद कुमार, शैलेश शर्मा, शशांक भूषण सिंह, प्रभात रंजन तिवारी समेत राच्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।