रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में पापमोचनी एकादशी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भक्तिमय वातावरण में हुआ। एकादशी के अवसर पर प्रात: से ही मंदिर में भारी संख्या में भक्तजन पधारने लगे थे। फूलों से श्रृंगार करके प्रात: 8.30 बजे श्रृंगार आरती की गई दोपहर 12.30 बजे मंदिर पट लगा करके खाटू नरेश रिद्धि सिद्धि शिव परिवार हनुमान जी लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी गरुड़ जी गुरुजनों व प्राचीन तैल चित्रों का कोलकाता से मंगाए गए विशेष फूलों तथा लाल गुलाब रजनीगंधा मुरूगन पीला गेंदा लाल गेंदा तुलसीदल की मोटी मोटी फूल मालाओं से मंदिर के सभी गर्भ ग्रह को सजाया गया। इसके पहले खाटू नरेश को नवीन बागा (पोशाक) पहनाकर गुलाब के विशेष रूह से बाबा श्याम का मसाज किया गया।
गर्भ गृह को सजाया
मंदिर के आचार्य की टोली ने सभी गर्भ ग्रृह को अनुपम रूप से सजाया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि पापमोचनी एकादशी के अवसर पर द्वितीय विशेष श्रृंगार का दर्शन करने पट खुलते ही बड़ी संख्या में भक्तों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.साथी हमारा कौन बनेगा, देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा से गूंजा श्याम मंदिर।
पान का भोग लगा
हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में रात्रि 9.30 बजे से पापमोचनी एकादशी का मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। श्री श्याम दरबार के बाहर साकेत ढानढनिया व नेहा ढानढनिया ने खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा, दूध, रबड़ी, संतरा, नारियल विभिन्न मिष्ठान पंचमेवा मगही पान का भोग अर्पित कर बाबा की चौखट पर अपना मथा टेका। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली ने पूजन अनुष्ठान करवाया। अन्नपूर्णा सरावगी ने राबड़ी प्रसाद संजय कुमार शिखा कुमारी शौर्य कुमार ने विशेष श्रृंगार सेवा अभिषेक सरावगी ने पंचमेवा एवं एक भक्त ने फल प्रसाद की सेवा निवेदित की। इसके बाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। झरिया के सुप्रसिद्ध भजन गायक कृष्णा अग्रवाल ने बाबा के दरबार में भजनों का गायन कर सभी को भाव विभोर कर भक्ति की गंगा में डुबोए रखा।