रांची (ब्यूरो) । इरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में शनिवार को फ्रेशर्स डे और फेयरवेल का आयोजन किया गया। मौके पर संस्थान के न्यू पारा मेडिकल एवं फार्मेसी के छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया। वहीं पारा मेडिकल एवं फार्मेसी के छात्र छात्राओं को फेयरवेल दिया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आकर्षक गीत व नृत्य पर संस्था के स्टूडेंट्स जमकर थिरके। कौंसिल परीक्षा में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जीनत कौशर सचिव फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन उपस्थित हुईं। जीनत कौशर ने कहा कि आप सभी स्टूडेंट मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और अपना कॉलेज का नाम रोशन करें।
बेहतर इंसान बनाते हैं
पारा मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ नाजऩीन कौसर ने कहा कि हमारा इंस्टिट्यूशन मुख्य रूप से शिक्षा के दौरान सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं के रणनीतिक शिक्षण के माध्यम से हमारे छात्रों को एक बेहतर इंसान बनाने और एक सफल पेशेवर बनाने पर जोर देता है। संस्थान के निदेशक डॉ शाहीन कौशर ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम आप सभी को शिक्षण संसाधनों, व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से लैस करने में हर संभव प्रयास करेंगे। मौके शिखा श्रीवास्तव, आलिया खान, सत्यप्रकाश हिमांशु, मजहर अंसारी, प्रफुल्लित, शकील परवेज, प्रियतोष रंजन, हाजी मंसूर, शबाना, सादिक अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।