रांची (ब्यूरो) । जेसीआई रांची यूथ और शल्बी डिवाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने बताया की शिविर में लगभग 150 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य का परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर का लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने लिया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में डॉक्टर आरके उपाध्याय ने बीपी शुगर हृदय, उच्च रक्तचाप,टॉयफायड, शुगर, रोग तथा अन्य बीमारियों के मरीज का नि:शुल्क जांच किया। रक्तचाप, मधुमेह की जांच अधिक मात्रा हुई और मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया गया।
एक घंटे का एक्सरसाइज
मेडिकल टीम मे आए जनरल फिजीशियन डॉक्टर आरके उपाध्याय ने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए 1 घंटे का व्यायाम बहुत जरूरी है पूरे 24 घंटे में आप 23 घंटे अपने काम में लगा लीजिए परंतु शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सुबह एक घंटा अपने शरीर को जरूर दीजिए जिसमें चलना, दौडऩा, खेलना, व्यायाम करना, साइकलिंग इत्यादि शामिल है। चिकित्सकों द्वारा जांच के पश्चात लोगों को उचित मार्गदर्शन भी दिया गया है.इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मोनिका गोयनका,सज्जन अग्रवाल, प्रवीण कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे।