रांची (ब्यूरो) । सशस्त्र सीमा बल 26 वीं वाहिनी रांची के कमान्डेंट एसडी शेरखाने के निर्देशानुसार सेवा सुरक्षा बंधुत्व के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नागरिक जनकल्याण हेतु जी समवाय सशस्त्र सीमा बल तमाड़ एवम सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड के मुरलीडीह गांव में मुफ्त मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
दवा भी दी गई
शिविर में कुल 100 से अधिक जरूरतमंदों की जांच करने के पश्चात् मुफ्त में दवाई का वितरण किया। इस अवसर पर निरीक्षक सामान्य जी कम्पनी के मृत्युंजय कुमार प्रभारी और स्वस्थ केंद्र से डॉ सुनील मेहता, चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रजीत मेहता जांच अधिकारी रूपेश प्रमाणिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।