रांची (ब्यूरो) । आरटीसी ग्राम विकास विद्यालय पैरतोल, खटंगा में भगवान महावीर आई हॉस्पिटल रांची की ओर से, विद्यालय के बच्चों एवम स्थानीय ग्रामीणों के लिए निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में आंख जांच कैंप का उद्घाटन डॉक्टर आरपी शर्मा पूर्व डायरेक्टर बीआईटी सिंदरी एवम सचिव जलेश्वर महतो, आरटीसी विद्यालय पैरतोल, खटंगा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस आंख जांच कैंप में कुल 75 बच्चों एवम ग्रामीणों का आंख जांच किया गया, एवम अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी, संस्था की ओर से निशुल्क दवाई मुहैया कराया गया, जांच के क्रम में कुल चार लोगों में मोतियाबिंद ऑपरेशन तथा अन्य समस्या पाई गई उन्हें भगवान महावीर आई हॉस्पिटल बुलाया गया ताकि आगे उनका मुफ्त इलाज किया जाए,
कल भी लगेगा कैंप
आगे भी इसी विद्यालय में आंख जांच शिविर दिनांक 26 एवम 27 अप्रैल को सुबह 9 बजे से किया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन अभि। प्रमोद कुमार जायसवाल, संस्थापक अखिल भारतीय मां शांति सेवा समिति के बैनर तले भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य जगदीश महतो, अनिल लिंडा मुखिया खटंगा पंचायत, अभि। मुनेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.सभी उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की।
फिरायालाल में हिंदी स्पीच कॉम्पटीशन
फिरायालाल पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन से पांचवीं तक के बच्चों के बीच हिंदी आशु संभाषण प्रतियोगिता का (हिंदी एक्सटेंचर) आयोजन किया गया था। इसमें चार सदन से चार -चार बच्चों ने हिस्सा लिया। उनको जो भी विषय मिला उस पर वो अपने -अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है। प्रथम स्थान ज्ञान सदन से एनाक्षी बाग को, द्वितीय स्थान मैत्री सदन से अर्श प्रसाद को, एवं तृतीय स्थान आनंद सदन से रेय्यान हकीम को प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जूनियर संकाय प्रभारी श्रीमती प्रेरणा मुजाल निभाई। इसमें प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने बच्चों को प्रोत्साहित किए।