रांची (ब्यूरो) । विकास विद्यालय में बुधवार से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का क्लस्टर 3 के अधीन चार दिवसीय एथलेटिक्स मीट का शुभारम्भ एक भव्य समारोह आयोजित कर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय महिला हॉकी टीम की वर्तमान कप्तान सलीमा टेटे, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विजय कुमार मिश्रा डायरेक्टर मेडिकल भगवान् महावीर मेडिका सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, रांची ने कार्यक्रम में शामिल हुए। सीबीएसई के आब्जर्वर चंद्रेश्वर दास, झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सीडी सिंह, एसके पांडेय एवं अनवर हुसैन आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्यों व् निदेशकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

झूमने पर विवश कर दिया

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों आगंतुक अतिथियों तथा प्राचार्य विकास विद्यालय ने सीबीएसई के अधिकारिक ध्वज का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम को एक मूर्त रूप दिया तथा मुख्य अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत विकास विद्यालय के छात्रों के समूह ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया। वहीं छात्र-छात्राओं के एक दूसरे समूह ने बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान के लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में विकास विद्यालय के प्राचार्य पीएस कालरा ने अध्यक्षीय संबोधन करते हुए सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सीबीएसई द्वारा आयोजित इस क्लस्टर 3 के खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी छात्र- छात्राएं भरपूर मेहनत कर आगे बढ़ते रहें और अपना भविष्य निर्माण कर सकें। उपरांत इसके बतौर मुख्य अतिथि डॉ अजित कुमार सिन्हा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र- छात्राएं इसी प्रकार लगातार मेहनत करते हुए अपने स्कूल, अपने क्षेत्र, राज्य तथा देश के लिए खेलते हुए अपने राष्ट्र का नाम रौशन करते रहें।