रांची (ब्यूरो)। राम लखन सिंह यादव कॉलेज में संसाधन भले कम हैं, लेकिन प्रतिभा के मामले में यह कॉलेज धनी है। कॉलेज के स्टूडेंट्स और टीचर्स सभी अपनी मेहनत व लगन से कॉलेज को लगातार विकास के पथ पर लेकर चल रहे हैं। ये बातें डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने कहीं। वह कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कॉलेज के 52वें स्थापना दिवस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर स्टूडेंट्स ने वाहवाही लूटी। विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज कुमार पूर्व प्राचार्य राम लखन सिंह यादव कॉलेज व वर्तमान प्राचार्य मारवाड़ी कॉलेज रांची, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ विजय बहादुर सिंह, डॉ जेपी सिंह, कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र, रांची नगर निगम के पूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, रतन अग्रवाल मौजूद थे। प्रभारी प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो ने अध्यक्षता की।

शिक्षकों की दो पुस्तकों का लोकार्पण

मौके पर कॉलेज के दो शिक्षकों की पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ कुमारी रीता की पुस्तक करियर इन डिसिसिवनेस स्ट्रेस एंड टेस्ट एंजाइटी अमंग वोकेशनल कॉलेज स्टूडेंट्स तथा बीसीए के डॉ इबरार अहमद की किताब क्लाउड कम्प्यूटिंग : ट्रेंड्स एंड टेक्नोलॉजीज का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। यह डॉ इबरार अहमद की दूसरी पुस्तक है।

संभावनाओं से भरा है कॉलेज

डॉ मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस कॉलेज के प्रत्येक शिक्षक और विद्यार्थी को राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के साथ जुडऩे से गर्व की अनुभूति करनी चाहिए, क्योंकि यह असीम संभावनाओं से भरा महाविद्यालय है जो अपने कार्यों से विश्वविद्यालय में अपनी विशेष पहचान बना रहा है। संजीव विजयवर्गीय एवं रतन अग्रवाल ने महाविद्यालय के साथ जुड़े अपने अनुभव साझा किए। प्रभारी प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो ने अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा की। विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय के छात्र अपने नाम का परचम लहरा रहे हैं। एथलेटिक्स, फुटबॉल, साइक्लिंग, बैडमिंटन आदि खेलों में कॉलेज के खिलाड़ी विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर राज्य और कॉलेज का नाम रोशन कर रहे। एनसीसी और एनएसएस के छात्र विभिन्न राष्ट्रीय कैंपों में जाकर प्रशिक्षण तो ले ही रहे हैं, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी जीत हासिल कर रहे हैं।

नागपुरी गायक विवेक नायक ने बांधा समां

सांस्कृतिक कार्यक्रम से इस आयोजन की शोभा बढ़ गई। पूर्ववर्ती छात्र और नागपुरी फिल्मी जगत के नायक और गायक विवेक नायक के आने से छात्रों में उत्साह भर गया। उन्होंने अपनी फिल्म का ही एक गाना गाया और सभी छात्र झूम उठे। गीत और नृत्यों की विभिन्न प्रस्तुतियों के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। खुशबू, शैली, अनुज, गुनगुन, सुष्मिता, दीक्षित आदि ने नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी। अंत में टीआरएल के विद्यार्थियों ने मनोरंजक नृत्य कर समां बांध दिया। मंच संचालन नीतू कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ जफर ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ स्मिता किरण टोप्पो, डॉ नैंसी, डॉ आशुतोष, डॉ कांति कुमारी, डॉ पार्वती, डॉ। मनीष टुडू, सुनील कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।