रांची(ब्यूरो)। सिटी का मेन रोड फुटपाथियों के कब्जे में है। सड़क किनारे के दुकानदार सड़क व नाली का अतिक्रमण करने में पीछे नहीं हैं। इधर कुछ दिनों से पुलिस सड़क को जाम फ्री करने का अभियान चला रही है। पुलिस जब तक अभियान चलाती है, उस दौरान सब ठीक रहता है। लेकिन पुलिस के जाते ही फिर से सड़क का एन्क्रोचमेंट कर लिया जाता है। जो दुकानदार पुलिस को देखते ही अपना सामान समेट लेते हैं वे पुलिस के जाते ही फिर से अपनी दुकान सजा कर बैठ जाते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही एसएसपी के नेतृत्व में प्रभारी ट्रैफिक एसपी, थानेदार एवं नगर निगम की टीम ने मेन रोड में सुजाता चौक से लेकर शहीद चौक तक अभियान चलाया था। लोगों को सिर्फ हिदायत ही नहीं दी गई, बल्कि उन पर फाइन भी किया गया। इसके बावजूद कोई खास सुधार नजर नहीं आया है।
लाइन के बाहर दुकानें
शहीद चौक से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक पुलिस ने रेड और व्हाईट लाइनिंग कराई थी। इस लाइनिंग से बाहर दुकानदारों को अपनी दुकान लगाने से मना किया गया है, फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। फिर से लाइनिंग के बाहर दुकान लगनी शुरू हो गई है। हालांकि, अतिक्रमण हटाओ अभियान पुलिस लगातार चला रही है पर कोई खास सुधार नहीं आ रहा है। दुकानों के आगे लगे शेड तो दुकानदारों ने हटा लिये हैं। लेकिन सामान सड़क पर निकालना बंद नहीं किया है। सड़क पर सामान रहने के कारण लोग सड़क पर ही खड़े होकर खरीदारी करने लगते हैं। इस वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।
फाइन के बाद भी सुधार नहीं
पुलिस को देखते ही मेन रोड में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता है। लेकिन पुलिस के जाते ही स्थिति फिर से सामान्य हो जाती है। ये सब सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी के नजरों के सामने होता है। फिर भी ट्रैफिक पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है। अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने का एसएसपी की ओर से स्पष्ट आदेश है। इसके बाद भी सिर्फ अधिकारियों के सामने ही कार्रवाई होती है। बाद में पुलिस कर्मी सिर्फ दुकानदार को समझा-बुझाकर चले जाते हैं। शहीद चौक से लेकर सुजाता चौक काफी बुरा हाल है। यहां सैकड़ों दुकानें हैं, सभी दुकानों के बाहर अलग से शेड निकाल दिया गया है।
व्हाइट लाइन के बाहर नो पार्किंग
एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा है कि एन्क्रोचमेंट सिर्फ दुकानदार ही नहीं बल्कि आम पब्लिक भी करती है। ऐसे लोग जो सड़क पर ही वाहन खड़े कर इधर-उधर चले जाते हैं। यह भी सड़क का अतिक्रमण करना ही है। इनकी वजह से भी सड़क पर जाम लगता है। वाहन चालकों को व्हाइट लाइन से अंदर गाड़ी खड़ी करने का आदेश दिया गया है। लेकिन अब भी कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। हालांकि, पुलिस नो पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त की है। एसएसपी ने आम नागरिकों से भी शहर को व्यवस्थित करने में सहयोग करने की अपील की है।
दुकानदारों पर होगा एफआईआर
ऐसे दुकानदार जो बार-बार समझाने और फाइन के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस अब एफआईआर दर्ज करने के मूड में है। पुलिस फिलहाल दुकानदारों को समझाने का प्रयास कर रही है। अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया जा रहा है, कई दुकानदारों पर फाइन भी किया गया है। इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर पुलिस अब एफआईआर दर्ज करेगी। शहर की तीन प्रमुख सड़कों पर ड्राइव चलाया जा रहा है। टीम का गठन कर शहर को जाम फ्री करने की कोशिश हो रही है। लेकिन, इसका असर नहीं दिख रहा है। मेन रोड और हरमू रोड का हाल काफी बुरा है।
बार-बार समझाने के बाद भी नहीं सुधरने वाले दुकानदारों पर अब एफआईआर दर्ज की जाएगी। ऐसे लोगों पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। शहर को जाम फ्री बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है।
-चंदन सिन्हा, एसएसपी, रांची