RANCHI: राजधानी में मच्छरों से निपटने के लिए रांची नगर निगम ने फॉगिंग मशीनें खरीदी थीं। लेकिन ये मशीनें कुछ इलाकों को छोड़ कहीं दिखाई ही नहीं दे रही थीं पर जैसे ही डेंगू के मामले सामने आए तो अधिकारी नींद से जाग गए। वहीं फॉगिंग के लिए मंगाई गई मशीनें रोड पर निकल पड़ी। इतना ही नहीं, प्रभावित इलाकों के अलावा अन्य इलाकों में भी फॉगिंग शुरू कराई गई है। इससे यह तो साफ है कि नगर निगम को ऐसी ही बीमारियों के फैलने का इंतजार होता है। हालांकि सर्विलांस टीम प्रभावित इलाकों में अभियान चला रही थी पर वहां छिड़काव और फॉगिंग बंद था।
एक करोड़ की हैं ये मशीनें
मच्छर मारने के लिए नगर निगम ने एक-एक मशीने 35-35 लाख रुपए में खरीदीं। ऐसे में तीन मशीनों के लिए एक करोड़ पांच लाख रुपए खर्च किए गए हैं। ताकि सिटी में कोल्ड फॉगिंग के साथ ही केमिकल का छिड़काव भी कराया जा सके पर ये मशीनें स्टोर की शोभा बढ़ा रही थीं।