रांची (ब्यूरो) । इस दुनिया में सबसे कीमती इंसान का जीवन है, इसे बचाने से बेहतरीन काम और क्या हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर बनने का प्रथम सोपान है नीट परीक्षा। जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के छात्रों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)- 2023 की परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्रा शुभांगीनि ने ऑल इंडिया रैंक 467 रैंक लेकर विद्यालय में सर्वो'च स्थान पर रही।

वहीं शुभांगी राज ने ऑल इंडिया रैंक 1232 रैंक, कशिश नाज ने ऑल इंडिया रैंक 1730 रैंक, अनुष्का दीक्षित ने ऑल इंडिया रैंक 2449 रैंक, अदिति कुमारी ने ऑल इंडिया रैंक 14604 लाकर क्रमश: द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहे।

प्रिंसिपल ने बधाई दी

प्राचार्य समरजीत जाना छात्रों की सफलता से काफी खुश नजऱ आये। उन्होंने सफलता का श्रेय अभिभावक, योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों की कड़ी मेहनत, दृढसंकल्प और योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन करने को दिया। उन्होंने कहा कि नीट जैसे बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पढ़ाई में एकाग्रता और निरंतरता जरूरी है, घड़ी देखकर पढ़ाई ना करें, स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करें। थोड़ा पढ़ें और ज्यादा समझें।

सरला बिरला के 9 स्टूडेंट्स नीट सफल

सरला बिरला के छात्रों ने नीट (यूजी)-2023 में सफलता प्राप्त की है।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सरला बिरला पब्लिक स्कूल की दिव्या रानी, श्रेयांश सिंह, अनंत आर्यन, दीपशिखा बनर्जी, सृष्टि साह, खुशी, अंजलि सिन्हा, वाणी माधोगरिया और आशीष कुमार मेहता ने नीट (यूजी)-2023 में सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों एवं अपने शिक्षकों को दिया है।

विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ प्रदीप वर्मा ने छात्रों, शिाक्षकों तथा अभिभावकों के परिश्रम की सराहना की जिसके परिणामस्वरूप ही यह गौरवपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। वहीं प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि भविष्य की सफलता के लिए आज का परिश्रम महत्वपूर्ण है। कठोर परिश्रम के परिणामस्वरूप ही छात्रों ने मनचाही सफलता अर्जित की है।