रांची (ब्यूरो) । जिला योगासन खेल संघ द्वारा पांचवा जिला स्तरीय योगासन खेल का आयोजन डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल किया गया, जिसका द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मधुलिका वर्मा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता जय श्रीवास्तव, शिक्षिका नेहा रानी उपस्थित रहे। द्वितीय दिवस में जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के बालक बालिकाओं का प्रतियोगिता कराया गया और समापन कार्यक्रम में सभी विजेता खिलाडिय़ों को पदक एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।

उज्जवल भविष्य की कामना

विजेता खिलाडिय़ों को प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव विपिन पांडे ने तथा सभी अतिथियों ने बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की। विभिन्न योगासन खेल वर्ग ट्रेडिशनल आर्टिस्टिक सिंगल रिदमिक / आर्टिस्टिक पेयर में विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला सचिव संतोषी कुमारी, कोषाध्यक्ष घोषाल, सचिन आर्य प्रहलाद भगत, तकनीकी सचिव शंकर राणा, संगठन के तकनीकी पदाधिकारी पूजा सिंह, सोनाली सरकार, विकास चैताली मुखर्जी,चंदू कुमार,प्रशांत सिंह, राहुल राहुल, पवन कुमार, विजय यादव एवं विभिन्न तकनीकी सदस्य उपस्थित रहे।

क्लब में मना शिक्षक दिवस

आकृति डांस क्लब में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान क्लब के स्टूडेंट़्स ने कई कल्चरल प्रोग्राम पेश किए और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर डांस क्लब के शिक्षक और दर्जनों स्टूडेंट्स मौजूद थे।