रांची (ब्यूरो) । शुक्रवार को रिलेशंस की ओर से बरियातू रोड स्थित हिल टॉप पब्लिक स्कूल में जीना इसी का नाम है कार्यक्रम के तहत फेमिना मिस इंडिया झारखंड रिया नंदनी को सम्मानित किया गया। पिछले दिनों कोलकाता में आयोजित इवेंट में रिया को मिस इंडिया झारखंड चुना गया था.अब वह मुंबई में होने वाले डायमंड जुबली एडीसन के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिल टॉप पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेश गुप्ता, प्राचार्य संगीता राज, उप प्राचार्य सुनीता श्रीवास्तव, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, वामस के निदेशक वाशिम आलम ने फेमिना मिस इंडिया झारखंड चुने जाने पर रिया नंदनी को सम्मानित किया।
बच्चे काफी खुश दिखे
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि यह झारखंड के लिए गौरव की बात है कि रिया नंदनी ने यह मुकाम हासिल किया है.अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने झारखंड राज्य का नाम पूरे देश में रौशन किया है। इस अवसर पर स्कूली ब'चे भी रिया को अपने समक्ष पाकर काफी खुश दिखे.ब'चों ने रिया से उनके इस सफल जीवन के संबंधित कई प्रश्न पूछे जिसे रिया ने सरलता से जवाब दिया। रिया स्टार प्लस और कलर्स में भी कई सीरियल में भी कार्य कर चुकी हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिन कुमार,आई एस जाकी, सीमा लाला, पुरोबी राय, सिबानी, मोशमी भट्टाचार्य, शंकर, स्नेहा, गार्गी, सूर्यकांत, साधना, प्रियंका, सिमकी, सरिता, निकिता, सविता आदि कई शिक्षक शिक्षिकाए एव सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।