रांची (ब्यूरो) । दो दिवसीय फैशन प्वाइंट वेडिंग एंड लाइफटाइम एग्जिबीशन का शुभारंभ मंगलवार को होटल रेडिसन ब्लू में किया गया। एग्जीबिशन का उद्घाटन विधायक शिल्पा नेहा तिर्की और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्टॉल का भ्रमण कर डिजाइनरों की सराहना की। उन्होंने कहा की फैशन प्वाइंट की जितनी सराहना की जाए कम है। मेले की संचालिका रीना अग्रवाल ने कहा की तीज त्योहार और वेडिंग सीजन को देखते हुए रांची वासियों के लिए इस प्रीमियम शो का आयोजन किया गया है।

शादी की शॉपिंग

मेले में दुर्गापूजा, दिवाली और शादी की शॉपिंग करें। जहां देश भर के प्रसिद्ध डिजाइनरों के एक्सक्लुसिव कलेक्शन प्रदर्शित किये गएं हैं। साथ हीं साथ आप एक हीं छत के निचे मेट्रो सिटी के लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। जिनमें एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर, इंडो वेस्टर्न, हैंड मैड 'वेलरी, लक्जऱी होम डेकोर और बहुत कुछ शामिल हैं। साथ हीं बनारस की एक्सक्लुसिव, प्योर और स्पेशल साडियां आपको आकर्षित करेंगी।

कॉकटेल पार्टी वियर

वहीं लखनऊ की ऑल रेंज की चिकेनकारी स्पेशल ड्रेस, साड़ी पार्टी वियर, सेमी पार्टी वियर, किट्टी पार्टी वियर, कॉकटेल पार्टी वियर आपका दिल जीत लेगी। दिल्ली, बम्बई, लुधियाना, लखनऊ ,कानपुर बनारस के कलेक्शन, बैंगलोर के डिज़ाइनर साड़ी, ड्रेस, गाउन, को ऑर्ड सेट, स्टॉल एंड स्कार्फ, फैशन सेंस और पाकिस्तान शरारा गारारा से अपने वार्डरॉब को नया टच डे सकतें हैं। शो में इस बार आपको बिल्कुल कुछ नया देखने को मिलेगा, वो है हर ऐज के लिए से लाये गए वेस्टर्न वियर की ड्रेस, सूट, की एक्सक्लुसिव रेंज साड़ी, बयान सिल्क का यूनिक कलेक्शन के अलावा कश्मीर के साड़ी और ड्रेस भी कुछ खास है। वहीं सूरत और मुंबई के बेस्ट 'वेलर्स अपनी सर्टिफाइड प्रोडक्ट लेकर खास रांची वासियों के लिए आएं हैं। रीयल ज्वेलरी आपका दिल लुभाएगी। होम डेकोर प्रोडक्ट में आपको प्लेटर, बेड कवर, बेड शीट के यूनिक कलेक्शन देख सकेंगे। मिथिला आर्ट, एंटीक डेकोरेटिव गिफ्ट आइटम जयपुरी बेडशीट रजाई कोलकाता कोट सूट पीस आदि उपलब्ध है। वहीं एक्सक्लूसिव साड़ी, डिज़ाइनर साडिय़ां, किड्स वियर भी हैं। मेले में प्रतिदिन लकी ड्रा का हो रहा है, जहां जितने वाले को चांदी का सिक्का दिया जाएगा।