रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में बजरंगबली की जय जयकारों के बीच पाठ 89 वें सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया। राजेश कुमार सिंह वर्षा सिंह व स्मृति सनाया ने हनुमानजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा चना गुड़ संतरा केला फल का प्रसाद अर्पित करके पाठ वाचकों व श्री रामचरितमानस ग्रंथ का पूजन व चंदन वंदन किया। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली ने पूजन अनुष्ठान करवाया। मुकेश मित्तल ने गिरीगोला श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेड़ा एक भक्त ने फल प्रसाद की सेवा निवेदित की।
सामूहिक रूप से पाठ
प्रसाद में अंगूर लड्डू पंचमेवा का भी भोग लगाया गया। मनीष सारस्वत ओम शर्मा व उनके सहयोगियों ने श्री गणेश वंदना करके श्री सुंदरकांड का पाठ के बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ भक्ति में वातावरण में किया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने सामूहिक रूप से पाठ किया। महाआरती करके भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी विश्वनाथ नारसरिया गौरव अग्रवाल मोनू अनिल नारनोली श्रवण ढानढनिया स्नेह पोद्दार आशा मोदी पवन केडिया श्याम सुंदर जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
बसंत पंचमी उत्सव आज
हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में बसंत पंचमी पूजन उत्सव अनुष्ठान की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। खाटूनरेश श्याम प्रभु का खाटूधाम सहित रांची के हरमू रोड में विशेष रूप से बसंत पंचमी उत्सव मनाया जाता है। श्याम भक्तों में इस दिन का विशेष महत्व रहता है। श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि बसंत पंचमी उत्सव बुधवार को आयोजित किया जाएगा। इस दिन खाटूनरेश को केसरिया नवीन अंगवस्त्र पहनाकर केसरिया नवीन बागा (पोशाक) पहनाया जाएगा।