रांची (ब्यूरो) । डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु रांची में शनिवार को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा 12वीं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई। हवन के बाद शिक्षकों ने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
प्राचार्य डॉ तापस घोष ने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित टिप्स भी दिए, जैसे परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना, नाकारात्मक विचारों से दूर रहना, मेहनत और अनुशासन पर भरोसा रखना।
कार्यक्रम का आनन्द उठाया
फेयरवेल कार्यक्रम में मिस्टर पढ़ाकू आदित्य कांडुल्य, मिस पढ़ाकू नौशीन इमरान और मोस्ट रेगुलर स्टुडेंट का खिताब कीर्थना सी को नवाज़ा गया। वहीं मिस्टर फेयरवेल तेजस चौधरी और मिस फेयरवेल अनन्या राठौड़ चुने गये। सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द उठाया एवं कैम्पस की यादों को संजोकर बेहतर भविष्य के सपनों को पूरे करने के उत्साह से विदाई ली।