रांची (ब्यूरो) । डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु रांची में नर्सरी सेक्शन में राष्ट्रीय प्रतीक सूचक चिन्हों पर आधारित फैन्सी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। इसमें बाल विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय फल, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय पशु व अन्य परिधानों में अपनी प्रस्तुति दी। प्राचार्य डॉ तापस घोष ने कहा कि बच्चे मनोहर तो होते हैं, लेकिन सैनिक, डॉक्टर, पायलट, पुलिस ऑफिसर, स्वतंत्रता सेनानी तथा अन्य वेशभूषा में और भी प्रिय लगते हैं एवं उस रूप में देश का एक कर्मठ सेवक बनने की आशा अभिभावकों और शिक्षकों के मन-मस्तिष्क में संजोते हैं।
सनराइज स्कूल में आजादी का उत्सव
बुधवार को सनराइज़ किड्स नर्सरी स्कूल, डोरंडा में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आजादी उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे स्वतंत्रता सेनानी, नेता एवं समाजसेवी बनकर आये। बच्चों के बीच कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम जैसे देशभक्ति डांस, नाटक, गायन और झारखंडी डांस का आयोजन कराया गया। स्कूल के प्राचार्य गुलाम गौस ने बच्चों के बीच अपनी बातों को रखा। उन्होंने बच्चों को अपने देश के प्रति ईमानदार रहने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल की इंचार्ज शगुफ्ता परवीन ने किया। इस कार्यक्रम में शाहिन परवीन, शबाना नाज, शगुफ्ता परवीन, तनीशा कुमारी, खुशी कुमारी शामिल थीं।