रांची (ब्यूरो) । विदेश में रहने वाले भारतीय लोग आज भी देश में आकर पूजा पाठ करते हैं। दक्षिण कोरिया से आए पवन तिवारी और उनकी प्रोफेसर पत्नी दोनों ने परिवार और बच्चों के साथ भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के अनुसार पूजा पाठ कर भावपूर्ण रूप से भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन तीन दिनों से सैनिकों कॉलोनी में मनाया गया। इस मौके पर पवन तिवारी, सुमन पांडे, आदित्य प्रवर तिवारी, उज्वला तिवारी, पूजा पांडे, नेहा पांडे, अमित दुबे, मितेश चतुर्वेदी, राजवंश पांडे, सिद्धार्थ तोमर, शिव कुमार तिवारी, श्रिया सोनम, अनिका, आरव, आदि लोग उपस्थित थे।

फूड फेस्टिवल का आयोजन

रांची में मेहमानों के लिए, जिसे झरनों के शहर के रूप में भी जाना जाता है, गुजराती फूड फेस्टिवल गुजरात के समृद्ध स्वादों में डूबने का एक आदर्श अवसर था। झारखंड की राजधानी में ग्रीन होराइजन में प्रामाणिक गुजराती व्यंजनों के समृद्ध और विविध स्वाद का जश्न मनाने के लिए गुजरात पर्यटन द्वारा आयोजित खाद्य उत्सव ने मेहमानों को स्वादिष्ट गुजराती व्यंजनों का आनंद लेने में सक्षम बनाया। यह फूड फेस्टिवल वाकई में एक उल्लासपूर्ण उत्सव था, जो प्रामाणिक गुजराती रसोई के सुगंधित आनंद से भरा था। यहां पर आयोजन स्थल को गुजराती फूड कल्चर के वाइब्रन्ट डिस्प्ले से सजाया गया था, जिसने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए भव्य मंच तैयार किया था। इस फूड फेस्टिवल में सम्मानित अतिथियों ने मिनी हांडवो, पात्रा, खांडवी, ढोकला, खमन, फुलवड़ी, बटाटा वडा और मेथिना गोटा सहित पारंपरिक गुजराती स्नैक्स की एक विस्तृत श्रृंखला का आनंद लिया।