रांची (ब्यूरो) । सोमवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा आईक्यूएसी, एसबीयू और आईएसएचआरएई के सहयोग से पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विवि के कुलपति प्रो। गोपाल पाठक ने किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रो। गोपाल पाठक ने उपस्थित श्रोताओं को ग्रीन एनर्जी तकनीक के महत्व और इससे जुड़े नवीनतम शोध के विषय में बताया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मनुष्य पर्यावरण का निर्माता और विध्वंसक दोनों है के साथ की। उन्होंने पर्यावरण से संबंधित आईपीसीसी की रिपोर्ट की चर्चा करते हुए पर्यावरण की कीमत पर विकास को गैर जरूरी करार दिया।
उद्देश्यों की चर्चा की
कार्यक्रम में डॉ। पंकज गोस्वामी ने फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की उपयोगिता और उद्देश्यों की चर्चा की। सेमिनार का संचालन डॉ। वी। एन। लक्ष्मी दुर्गा और धन्यवाद भाषण डॉ। सागर सारंगी ने दिया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो। वीके। सिंह, डीन डॉ। नीलिमा पाठक, डॉ। संदीप, डॉ। पंकज गोस्वामी, डॉ। एस। बी। डांडिन समेत विवि के अन्यान्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हुए। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।