रांची (ब्यूरो) । डायमेंशन कैड सेंटर और द एरा इंफोटेक (लालपुर, रांची) में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर दोनों संस्थानों के निर्देशक पंकज गुप्ता, नीरज गुप्ता, मुकेश गुप्ता सहित केन्द्रों की प्रबंधक मानसी कुमारी, स्मिता सिन्हा, स्मिता हाजरा एवं सभी शिक्षक मंजू हरलालका, जैदी पाशा, एमडी इजहारुल हक, अभिषेक कुमार, शिव प्रकाश, चन्द्रशेखर आज़ाद, हरिनंदन महतो, जलपरी कुमारी, प्रशांत भूषण, नीतीश शर्मा और मरियम संगा भी मौजूूद थे।

प्रतिबद्धता की सराहना

शिक्षक दिवस पर इस संस्थान के मिशन और विजन के लिए शिक्षकों की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना करने के लिए छात्रों द्वारा बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस संस्थान में इंटीरियर डिजाइनिंग, कैड कोर्स (सिवल, आर्किटेक्चरल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, फैशन) के साथ-साथ कंप्यूटर की कक्षाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां छात्रों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि वे बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार हो सकें। कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी प्रदान किया जाता है।