रांची (ब्यूरो) । बुधवार को कांके रोड स्थित एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट, सी ब्लॉक, फ्लैट 103 में स्वंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रीन कॉर्नर वार्षिक बिक्री सह प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। पर्यावरण प्रेमी जुली अग्रवाल ने अपने पर्यावण प्रेम के प्रति ग्रीन कॉर्नर के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर यह प्रदर्शनी लगाई है। इस प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे कई घर और ऑफिस को सजाने संवारने के लिए इंडोर और आउटडोर पोधे उपलब्ध हैं।
ऑक्सीजन का स्तर
घर में कार्पेट, क्लीनर, पेंट, इंक काफी चीज़ें होती हैं जो घर की हवा में पॉल्यूशन पैदा करती हैं। घर में लगे पौधे इन पॉल्यूशन पैदा करने वाली चीजों के असर को कम करता है और घर की हवा को शुद्ध करता है। साथ ही साथ यह रात में सोते समय अपना अधिकांश काम करता है, हवा से कार्बन डाइऑक्साइड निकालता है और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है जिसके परिणामस्वरूप बेहतर नींद आती है। इस प्रदर्शनी में अंथरियम, एग्लोनीमा, बोंजाई, जेन गार्डन एवं ऑर्ने मेंटल प्लांट्स के कई वेराइटी यहां देखने को मिलेगा। पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए इंडोर प्लांट और आउटडोर प्लांट्स भी लोगों को इस प्रदर्शनी में लोगो को अपनी ओर खींच रहा है.मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका जी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से शंभू प्रसाद अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, प्रीति गर्ग,अनामिका सिंह, पारिषा अग्रवाल,मोनू सोध.नी, आशुतोष द्विवेदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जय श्रीवास्तव ने दी।