रांची(ब्यूरो)। सिटी में स्थित भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अब पैसेंजर को देश के बड़े एयरपोर्ट की तरह लाउन्ज की सुविधा मिलने जा ही है। टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर पूर्व में जहां रेस्टोरेंट था, वहां एग्जीक्यूटिव लाउन्ज का निर्माण किया गया है। यहां एक साथ 50 से अधिक यात्री बैठ सकते हैं। यात्रियों को यहां अखबार पढऩे से लेकर डिसप्ले बोर्ड पर विमान के आगमन और प्रस्थान के समय की जानकारी भी मिलती रहेगी। साथ ही चाय-नाश्ता के लिए टेबल भी लगाए गए हैं।
बीसीएएस को लिखा पत्र
एग्जीक्यूटिव लाउन्ज (executive lounge facility) शुरू करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी(बीसीएएस) को पत्र लिखा है। वहां से अनुमति मिलने के बाद एग्जीक्यूटिव लाउन्ज का उदघाटन कर दिया जाएगा। एग्जीक्यूटिव लाउन्ज की सुविधा लेने के लिए यात्रियों को राशि खर्च करनी होगी, हालांकि, इसकी दर अभी तय नहीं की गई है।
और भी नई सुविधाएं बढ़ेंगी
राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में आनेवाले दिनों में यात्री सुविधाओं में और बढ़ोतरी होगी। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि आगमन और प्रस्थान द्वार की जगह बदलेगी। वर्तमान में जिस जगह पर प्रस्थान गेट है, वहां से पूर्व दिशा में पार्सल के पास बड़ा सा प्रस्थान गेट बनाया जाएगा। वहीं, आगमन द्वार की जगह बदलकर उसे पश्चिम की ओर करीब 15 से 20 मीटर दूर बनाया जाएगा। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर शेड का विस्तार शुरू कर दिया गया है, जो पार्सल कार्यालय से लेकर वर्तमान वाहन पार्किंग तक बनेगा। इसके बनने से यात्रियों को बारिश और धूप में राहत होगी।
काउंटर भी बढ़ेंगे
एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर एयरलाइंस के लिए काउंटर भी बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में विभिन्न एयरलाइंस के लिए 14 काउंटर की जगह है, जिसे बढ़ा कर 37 किया जाएगा। इससे यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पार्किंग भी बढ़ा
एयरपोर्ट की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने नियम भी लागू कर दिया है। वर्तमान में वाहन जिस मार्ग से आते हैं, उस मार्ग से प्रस्थान करेंगे। टर्मिनल बिल्डिंग के सामने वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी। नया पार्किंग स्थल ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग के सामने बनाया जा रहा है, जहां 500 से अधिक वाहन एक साथ खड़े होंगे। वहीं पर एयरपोर्ट थाना और शौचालय भी होगा। पार्किंग स्थल पर वर्तमान में चल रही कैंटीन की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
बढ़ेगी सीटिंग कैपासिटी
एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में प्रस्थान करने वाले यात्रियों के बैठने के लिए कैपासिटी भी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए कार्य शुरू कर दिया है। वर्तमान में 200 से 250 लोगों के लिए कुर्सियां हैं, जो 550 तक की जाएंगी। एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के अलावा अच्छी व्यवस्था देने के लिए काम कर रहा है।