रांची (ब्यूरो) । रविवार को स्थान-होटल महाराजा इन, सर्कुलर रोड के सभागार में बैठक अध्यक्षता हेतु सर्वसम्मति से रांची विधायक सीपी सिंह को सभापति नियुक्त किया गया एवं संस्था के संस्थापक संतोष प्रसाद की उपस्थिति में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स एकेडमी का गठन के लिए आमसभा की बैठक-सह- वित्तिय वर्ष 2024 से 2029 तक के लिए झारखण्ड प्रदेश हेतु कार्यकारिणी समिति का गठन तथा चुनाव सम्पन्न हुआ। बैठक में राज्य के विभिन्न जिला के निम्नलिखित पदाधिकारी एवं समर्पित खेल प्रेमी उपस्थित हुए उक्त बैठक में झारखंड प्रदेश के लिए प्रदेश कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें अध्यक्ष-सीपी सिंह, विधायक रांची, उपाध्यक्ष-अनिल कुमार सिंह, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी, उपाध्यक्ष-ओम प्रकाश कश्यप, आरती कुजूर, विनय जायसवाल, एवं संजीव विजयवर्गीय, महासचिव-संतोष प्रसाद, संयुक्त सचिव-अमर बरला, सत्येंद्र प्रसाद, कर्ण जायसवाल, एवं सुबोध कुमार, कोषाध्यक्ष-गॉडविन टोपनो के अलावा एकेडमी के सदस्यों में सुनिल कच्छप, आयुष कुमार ठाकुर, पुष्कर सिंह मुंडा, अंकित सिन्हा, पवन कुमार, प्रकाश साहू, रोहित सिंह, आलोक कुमार एवं राज कुमार शामिल हैं।

बुनियादी ढांचा बनाना

मौके पर संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि हमारा मिशन शीर्ष स्तरीय प्रशिक्षण, कोचिंग और बुनियादी ढांचा प्रदान करने के उद्देश्य से झारखंड के हर जिले में सुलभ और समावेशी खेल अकादमियां स्थापित करना है। इन अकादमियों के माध्यम से, हम प्रतिभा का पोषण करना, अनुशासन स्थापित करना और इच्छुक खिलाडिय़ों के बीच समग्र विकास को बढ़ावा देना चाहते हैं। उच्च गुणवत्ता वाली खेल शिक्षा और सुविधाओं को व्यापक रूप से उपलब्ध कराकर, हम रा'य भर में खेल प्रतिभाओं की पूरी क्षमता को उजागर करने की उम्मीद करते हैं।