रांची (ब्यूरो) । झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केके वर्मा से मिलकर वार्ता की एवम ज्ञापन सौंपा$ इस संबंध में वर्मा ने श्रमिक संघ को आश्वासन देते हुए कहा कि इसमें जितने भी मुद्दे हैं जो न्याय उचित होंगे उस पर कार्रवाई होगी$ इस संबंध में उन्होंने विभागीय कार्रवाई को लेकर अनुमोदन किया$ अजय राय ने कहा की विभाग में एरियर के नाम पर आउटसोर्स एजेंसियों ने लगभग 6 करोड़ रुपए से ज्यादा मानव दिवस कर्मियों का हक की कमाई का घोटाला किया है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
संघ की मांगे
श्रम विभाग के संशोधित नियम जिसमें महीने में चार दिन विश्राम के अतिरिक्त 30 एवं 31 दिन का पेमेंट की व्यवस्था के लिए संवेदकों को इस नियम का पालन करने के लिए आदेश दिया जाए$, वर्ष 2017 से झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष समय-समय पर हुई बढ़ोतरी का भुगतान निगम का आदेश जारी होने के बावजूद किसी भी संवेदक ने श्रमिकों को एरियर पूरा नहीं दिया है, निगम के पदाधिकारियों एवं संवेदकों के मिले भगत से करोड़ों का एरिया घोटाला की जांच करने समेत अन्य मांगे हैं। प्रतिनिधिमंडल में अजय राय, विजय सिंह, मुकेश साहू, प्रवीण कुजूर,अनिकेत सिंह,अशोक महतो,सुधीर महतो,अवधेश कुमार, अजय पासवान, सतेंद्र कुमार,राजभलभ यादव सहित अन्य शामिल हुए।