रांची (ब्यूरो) । माहेश्वरी समाज के बुजुर्गों का मंच चौपाल के सदस्यों ने बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का भ्रमण किया एवं पिकनिक का आनंद उठाया। रांची के माहेश्वरी समाज ने अपने बुजुर्गों की आवश्यकताओं एवं उनके जीवन में नई ऊर्जा के संचरण हेतु एक मंच चौपाल का सृजन किया है। इस मंच के अंतर्गत समाज के बुजुर्ग सदस्य प्रत्येक महीने माहेश्वरी भवन में आपस में मिलते हैं। साथ ही साथ बीच-बीच में मनोरंजन हेतु रांची के आसपास की जगह का भ्रमण भी करते रहते हैं।

इसी कड़ी में रांची में नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का भ्रमण किया तथा पिकनिक का आनंद उठाया।

इतिहास को जाना

समाज के कुल 31 सदस्यों ने संध्या 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक स्मृति पार्क में स्थित बिरसा संग्रहालय का भ्रमण किया और उसके बाद लाइट एंड साउंड प्रोग्राम के द्वारा छोटा नागपुर संथाल परगना की आदिवासी संस्कृति एवं उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के इतिहास को जाना। पार्क भ्रमण के पश्चात अल्पाहार लेकर सदस्यों ने एक दूसरे से विदाई ली और इस तरह के आयोजन को पुन: करने के लिए संकल्प लिया। चौपाल के संयोजक राजकुमार मारू एवं सहसंयोजक अशोक साबू है।

कलेक्ट किया 103 यूनिट ब्लड

श्री माहेश्वरी सभा, रांची ने नागरमल मोदी सेवासदन के सहयोग से माहेश्वरी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में दाताओं का उत्साह अतुलनीय था.कुल 103 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 30 प्रतिशत रही। रक्तदान शिविर के संयोजक विपिन भाला, दिनेश काबरा, उत्सव मंत्री एवं रितिका सारडा थी।

शैलबी डिवाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं पद्मनाभ आई इंस्टीट्यूट के सहयोग से निशुल्क मेघा चिकित्सा कैंप एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मेगा कैंप में ऑर्थो के डॉक्टर विवेक कुमार डेविड, न्यूरो सर्जन डॉक्टर हेमंत अलडा एवं जेनरल फिजिशियन डॉक्टर आर के उपाध्याय ने अपनी सेवाएं दी। बीपी, सुगर, ईसीजी और बीएमडी की जांच नि:शुल्क की। इस सुविधा का लाभ 80 से अधिक लोगों ने लिया। कार्यक्रम के संयोजक मनीष खटोड़ थे। इस अवसर पर राजकुमार मारू, किशन साबू, नरेंद्र लखोटिया, शिव शंकर साबू, अशोक साबू, विनय मंत्री, सौरभ साबू, संगीता चितलांगिया, अनिता साबू, बिमला फलोड़ विशेष रूप से उपस्थित थे।