रांची (ब्यूरो) । सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की चौथी वर्षगांठ पर शिक्षा सप्ताह मनाकर गर्व महसूस किया, जो शिक्षा और सीखने का एक सप्ताह तक चलने वाला उत्सव है। 22 से 28 जुलाई तक आयोजित इस कार्यक्रम में कई गतिविधियां शामिल थीं, जो स्कूल की अभिनव और समावेशी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। गतिविधियों में टीएलएम प्रदर्शनी, एफएलएन में उनकी भूमिका पर अभिभावकों के लिए सेमिनार, स्वदेशी खेलों का प्रदर्शन, एक पेड़ मां के नाम अभियान, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षिक यात्राएं आदि शामिल थीं।
एनईपी के महत्व के बारे में
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या समिता सिन्हा ने कहा, हम शिक्षा सप्ताह मनाकर रोमांचित हैं, जो हमारे स्कूल के समग्र शिक्षा प्रदान करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इस सप्ताह भर चलने वाले उत्सव ने न केवल एनईपी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई है, बल्कि हमारे छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता को भी प्रदर्शित किया है। यह आयोजन एक शानदार सफलता थी, जिससे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सामुदायिकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला।