रांची (ब्यूरो) । चिरंजीवी प्राइमरी स्कूल की तीनों शाखाओं में दुर्गोत्सव बहुत धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन में मां दुर्गा के नौ रूपों का बच्चों ने भव्य प्रदर्शन किया। कक्षा प्रेप, एक, दो, और तीन की बच्चियों ने शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री मां दुर्गा के इन सभी रूपों को मंच पर ऐगिरी नंदिनी गाने के माध्यम से जीवंत किया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने कार्तिकेय, लक्ष्मी तथा गणेश के रूपों की भी प्रस्तुति दी।
जागो तुमि जागो
बच्चों ने महिषासुर वध का मंचन नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया। साथ ही विद्यालय की शिक्षिकाओं, अदिति खवास एवं सोमा मित्रा ने जागो तुमि जागो गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की डायरेक्टर महोदया डॉ माया कुमार एवं तीनों शाखाओं की प्राचार्या, डॉ अर्चना सिन्हा, डॉ मिन्त्रा पांडे और हेड मिस्ट्रेस पूनम सिंह ने इस त्योहार का महत्व समझाते हुए बताया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य के जीत का त्योहार है। अत: हमें सदा सन्मार्ग पर चलना चाहिए तथा अच्छे विचारों को अपने अंदर आत्मसात करना चाहिए।