रांची (ब्यूरो) । श्री राधा कृष्ण मंदिर,कृष्णा नगर कॉलोनी में हिमाचल के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी शहर से लाई गई मां ज्वाला जी की ज्योत के आगमन के उपलक्ष में मंगलवार को सुबह 5.00 बजे से 6.30 बजे तक पंडित ज्ञान देव सहित पांच ब्राह्मणों के द्वारा श्री दुर्गा सप्तमी का 108 मूल पाठ किया गया। तत्पश्चात भक्तों द्वारा श्री दुर्गा सप्तमी का सामूहिक जाप किया गया। प्रार्थना और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति सुबह 9.30 बजे हुई। इसके बाद शाम 4.00 बजे से मां के भक्तों द्वारा श्री दुर्गा चालीसा का ग्यारह सामूहिक पाठ किया गया।

भंडारे का आयोजन होगा

मंदिर कमेटी के सचिव केसर पपनेजा ने बताया कि 5 जुलाई को आयोजित माता की चौकी में दिल्ली से पधार रहे भजन सम्राट पंकज राज के द्वारा भजनों का कार्यक्रम रात्रि 7 से 11.00 बजे तक होगा एवं मां का विशाल भंडारा भी चलाया जाएगा। साथ ही बताया कि शनिवार को प्रात: 6.00 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कृष्णा नगर की विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर वापस पहुंच कर समाप्त होगी तथा शाम 7 बजे से माता की चौकी में मुंबई से आ रहे भजन सम्राट कुमार विश्वास के द्वारा भजनों का कार्यक्रम होगा।

ज्वाला जी की स्थापना

इसके उपरांत भंडारे का आयोजन होगा। 7 जुलाई मां ज्वाला जी की स्थापना एवं मां की पूजा अर्चना सुबह 10.00 से प्रारंभ होगी एवं रात्रि 10.00 बजे से अगले दिन सुबह 4.00 बजे तक मां भगवती का विशाल जागरण होगा, जिसमें होशियारपुर पंजाब से पधार रहे संदीप सूद एवं गिरिडीह की स्नेहल सोनी के द्वारा भजनों का कार्यक्रम होगा एवं रात 9.00 बजे से मां का विशाल भंडारा चलाया जाएगा।