रांची (ब्यूरो) । लायंस क्लब ऑफ रांची सिटी ने गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, कामडेे में ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक के 198 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आयोजन में प्रधानाचार्या शालिनी विजय और स्कूल के अन्य शिक्षकों ने सहयोग दिया। इस अवसर पर पीडीजी सुषमा त्रिवेदी, क्लब अध्यक्ष एलएन नीता चंदोक, कोषाध्यक्ष रेखा गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉ.प्रियंका त्रिवेदी, एलएन रीना पॉल, एलएन अंशू सिंह, एलएन चंदकुमारी, एलएन दीपा वात्सायन, एलएन बिंदू मौजूद रहीं।
ग्रुप बी में नैंसी फस्र्ट
ग्रुप ए के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कर्मा उरांव, द्वितीय पुरस्कार नेहा कुमारी तृतीय पुरस्कार - आकर्ष सिंह, वहीं ग्रुप बी -प्रथम पुरस्कार नैंसी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सान्वी गुप्ता, तृतीय पुरस्कार सजल ट्राइकी को दिया गया, जबकि ग्रुप सी- प्रथम पुरस्कार शालिनी सिन्हा, द्वितीय पुरस्कार मृत्युंजय प्रजापति, तृतीय पुरस्कार श्रेया लक्ष्मी, ग्रुप डी- प्रथम पुरस्कार पूजा प्रति, द्वितीय पुरस्कार आयुष कुशन तथा तृतीय पुरस्कार राज गुप्ता मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र दिया गया। अन्य विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र मिला।
टेकबाइट का शुभारंभ
संत जेवियर्स कॉलेज के टेकबाइट सोसाइटी का भव्य शुभारंभ आज टेकक्रिति 2024 इवेंट के दौरान हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में फा डॉ मार्नियस कुजूर एसजे निदेशक, एक्सआईएसएस और पीआरके नायडू, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक, झारखंड रा'य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष एवं झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, उपस्थित रहे। इवेंट में संस्थान की पूर्व छात्रा पूजा सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। टेकक्रिति 2024 के दौरान टेकबाइट सोसाइटी के लॉन्च को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने और भी भव्य बनाया, जिसमें छात्रों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किया.टेकक्रिति 2024 के साथ ज़ेवियर कॉलेज ने तकनीकी क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो छात्रों को नए युग की तकनीकी चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार करेगा।