रांची (ब्यूरो) । जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के प्री-प्राइमरी कक्षाओं द्वारा डो-रे-मी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मुख्य अतिथि मेकॉन लिमिटेड के वाणिज्य निदेशक संजय कुमार वर्मा, फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा व नीना सिन्हा एवं प्राचार्य समरजीत जाना व विदिशा जाना के कर-कमलों द्वारा सामूहिक रूप से हुआ।

वर्णमाला एवं संख्याओं पर आधारित नर्सरी के 64 बच्चों द्वारा प्रस्तुत अनोखे नृत्य ने दर्शकों को जीवन के ककहरे से रु-ब-रु कराया वहीं प्रेप के नौनिहालों ने अनुपयोगी चीजों का अति उत्तम उपयोग दिखाकर अखबार, मच्छरदानी, नारियल के छिलके, गिलास, पुआल, सीडी, बड़े पत्ते, कागज के डिब्बे एवं पैकेट से बने अति सुंदर परिधान में फैशन शो कर पुनर्चक्रण (रीसाईकलिंग) के महत्त्व को प्रतिपादित किया।

शिक्षा को बढावा देना

मुख्य अतिथि संजय कुमार वर्मा ने

कहा कि बच्चों के जीवंत कार्यक्रम हम सबको आगे आने के लिए प्रेरित करती है। हमारा समाज शिक्षा के बिना अधूरा है इसलिए बच्चों को उन्नत शिक्षा मिले इसके लिए समाज के हर सम्पन्न व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए आगे आना होगा। तभी देश का भविष्य शिक्षित समाज के हाथों में सुरक्षित रहेगी।

अभिव्यक्त करने का अवसर

प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि डो-रे-मी जेवीएम की शिक्षा का पूर्ण हिस्सा है जो नन्हें छात्रों को खुद को अभिव्यक्त करने का अवसर देती है। यह पाठ्येतर गतिविधि छात्रों को विभिन्न संदर्भों में कौशल और ज्ञान की एक श्रृंखला विकसित करने में मदद करती हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें अपने बारे में सीखने की अनुमति और कला-प्रतिभा को आगे लाने में मदद करती है। इस दृष्टिकोण से कार्यक्रम में सम्मिलित 270 छात्र नि:संदेह तारीफ के काबिल हैं। इस मौके विद्यालय के उप प्राचार्य एसके झा, बीएन झा, संजय कुमार, प्रभाग प्रभारी अनुपमा श्रीवास्तव, एस झा सुशील,मीनू दासगुप्ता छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष अमित रॉय, समेत अन्य मौजूद थे।