रांची (ब्यूरो) । श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाले नगर कीर्तन की तिथि में बदलाव के बाद इस उपलक्ष्य में होने वाले समस्त आयोजनों की नई रूप रेखा की तैयारी को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में बैठक बुलाई गई। गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गुरु नानक सत्संग सभा के अलावा गुरुनानक भवन कमेटी एवं गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया अपने-अपने विचार रखे। सत्संग सभा के सचिन अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि 14 नवंबर को नगर कीर्तन की तिथि तय हुई है इसलिए अब नगर कीर्तन से पहले यानी 13 नवंबर को सुबह आठ बजे से दस बजे तक तथा शाम सात बजे से नौ बजे तक दो दीवान सजाए जाएंगे तथा गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा।

ब्लड डोनेशन कैंप लगेगा

मुख्य दीवान 14 नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में सुबह 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक सजाया जाएगा.इस मौके पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.दोपहर 1.00 बजे से गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा तथा दीवान समाप्ति के उपरांत दोपहर 2.30 बजे गुरुद्वारा मैदान से पुष्प से सज्जित सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो मेट्रो गली,रातु रोड, किशोरी यादव चौक, लालालाजपत राय चौक होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुंचकर रात 9 बजे विसर्जित होगा।

प्रकाश पर्व के दिन 15 नवंबर को रात आठ बजे से मध्य रात्रि दो बजे तक रैन सवाई दीवान सजाया जाएगा तथा प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 13 नवंबर से पढ़ें जाने वाले श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग रात 12 बजे होगा।

भाई जगतार सिंह आ रहे

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सजाए जा रहे सभी दीवानों में शिरकत करने सिख पंथ के कीर्तनी जत्था भाई जगतार सिंह, जम्मू वाले विशेष रूप से रांची पहुंच रहे हैं। इसके अलावा हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा शबद गायन तथा गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी द्वारा कथा वाचन होगा। बैठक में सुंदर दास मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा,हरविंदर सिंह बेदी,चरणजीत मुंजाल,अशोक गेरा,हरगोविंद सिंह,मोहन लाल अरोड़ा,लेखराज अरोड़ा,अमरजीत गिरधर,नरेश पपनेजा,मनीष मिढ़ा,मोहन काठपाल,लक्ष्मण दास मिढ़ा,अश्विनी सुखीजा,महेंद्र अरोड़ा,महेश सुखीजा,हरीश मिढ़ा,अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,बसंत काठपाल,नवीन मिढ़ा,हरजीत बेदी,राकेश गिरधर समेत अन्य शामिल थे।