रांची (ब्यूरो) । शनिवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिठौरिया में एतिहासिक पलों का साक्षी बना$ रांची के पिठौरिया में ब्रह्मकुमारी के इतिहास में पहली बार अनोखा विवाह हुआ। इसमें शिव बाबा दूल्हा बने और ब्रह्मकुमारी की बीके राजमती व बीके वीना बनी दुल्हन$ विवाह की सभी रस्में निभाई गई। ब्रह्मकुमारी बीके राजमती व वीना बहन ने अपने पूरे जीवन को परमात्मा शिव को अर्पित कर उन्हें जीवन सेवा के रूप में चुनकर आध्यात्मिक सेवा का बीड़ा उठाया$ माउंट आबू से आई कई बहनों ने परमात्मा शिव को समर्पित कर दिया।
नाटिका की प्रस्तुती
इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ब'चों के द्वारा किया गया। साथ ही साथ नृत्य नाटिका की प्रस्तुती दी गई$ इस अवसर पर हजारों शिव भक्त इसके साक्षी बने और भंडारा में भाग लिया$ इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वर्ण रेखा ग्रुप ऑफ इंस्टियुस्न के निदेशक डॉ सिद्धार्थ प्रकाश, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, उद्योगपति राज कुमार पोद्दार,अन्नू पोद्दार,राहुल कुमार दुबे, गोपाल सिंह,पम्मी कुमारी, रंजित गुप्ता, विजय पांडेय, महादेव पाण्डे, अभिषेक कुमार, अशोक उरांव, समाप्ति देवी ऊर्मिला देवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।