रांची (ब्यूरो) । शनिवार को डीएवी शिक्षा दीप जयप्रकाश नगर विद्यालय में अंतर स्कूल वार्तालाप प्रतियोगिता डीएवी शिक्षा दीप विद्यालय हेहल के प्राचार्य आनंद कुमार एवं डीएवी शिक्षा दीप विद्यालय जयप्रकाश नगर के प्राचार्य आलोक कुमार के निर्देशन में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में दोनों विद्यालय के कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्रों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक शिवनंदन पाठक एवं विशिष्ठ अतिथि छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, वरिष्ठ संरक्षक नामधारी प्रसाद मौजूद थे.मौके पर शिवनंदन पाठक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा वार्तालाप जैसे प्रतियोगिता से झिझक दूर होती है बच्चे खुलकर अपने अपने विचारों को प्रकट करते हैं। आगे भी विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यालय के बच्चों को उत्साहित किया जाएगा।
शानदार प्रदर्शन किया
वार्तालाप प्रतियोगिता निर्णायक मंडली में विद्यालय परिवार राकेश कुमार सिन्हा,रविता कुमारी, चेतना उपाध्याय आदि आदि शिक्षक शामिल थे। वार्तालाप प्रतियोगिता चार राउंड तक चली जिसमें सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया, परंतु अंतिम राउंड फ्री फायर राउंड था जिसमें सभी चयनित छात्रों से प्राचार्य आलोक कुमार द्वारा तुरंत पूछे गए प्रश्न के लिए 2 मिनट रखा गया था जिसमें दोनों विद्यालय के कुल 10 विद्यार्थी अविनव कुमार,अंशु कुमार,सिद्धार्थ कुमार,आशीष कुमार,गुंजन कुमारी डीएवी शिक्षा दीप हेहल शाखा एवं उत्कर्ष कुमार,तेजश कुमार, सूर्यांश कुमार,पीयूष रंजन, तनिस्का कुमारी डीएवी शिक्षा दीप जयप्रकाश नगर शाखा के विजेता बने.अपनी प्रतिक्रिया मे प्राचार्य आनंद कुमार ने कहा आधुनिक दुनिया में ज्ञान विज्ञान संचार का महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए संचार कौशल के क्षेत्र में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ताकि संचार कौशल समृद्धि के लिए आवश्यक जानकारी बच्चों को प्राप्त हो सके.स्कूल की उप-प्रधानाचार्य सुनीता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।