रांची (ब्यूरो) । स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम की अंतर्गत मारवाड़ी कॉलेज, रांची में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा संवाद कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर खुशी कुमारी, पलक महेश्वरी, सहना परवीन, काजल कुमारी, कुमारी प्रिया, खुशबू कुमारी, मोहम्मद शाहिद, श्रुति कुमारी, श्रेया रानी, कमरान और सनाउल्लाह ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद अजहर ने की। युवा संवाद के दौरान महाविद्यालय में स्वच्छता की स्थिति, बालक-बालिकाओं के शौचालय,पेय जल, गिला एवं सुखा कचड़े के निबटान, फर्स्ट एड बॉक्स, सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता एवं स्वच्छता के संदर्भ में आम लोगों के व्यवहार, एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक आदि पर विस्तृत चर्चा-परिचर्चा हुई।

उपाय भी सुझाए गए

वक्ताओं ने समस्या के विभिन्न क्षेत्रों की पहचान करने के साथ-साथ समाधान के विभिन्न उपाय भी सुझाए। युवा संवाद में उठाए गए मुद्दों को कार्यवाही में दर्शाते हुए उन पर कार्य योजना बनाकर सभी स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम पदाधिकारीयों के मार्गदर्शन में काम करने का निर्णय लिया। युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक की भूमिका में कार्यक्रम पदाधिकारी जय प्रकाश रजक, डॉ ज्योति किंडो एवं अनुभव चक्रवर्ती रहे। युवा संवाद में अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ बसंती रेणु हेम्ब्रम विशिष्ट तौर पर उपस्थित रहीं। युवा संवाद के दर्शक दीर्घा में उदय प्रजापति, अमित कुमार, खुशी, नंदिनी, विशाखा, मानसी, आदित्या,शृजा, सैफ़ आदि मौजूद रहे।