रांची (ब्यूरो)। मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष एकम शनिवार को श्रीश्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में 133वें श्रीश्याम भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर में विराजमान खाटू नरेश, श्रीशिव परिवार, हनुमानजी महाराज, लड्डू गोपालजी, शालीग्रामजी, गरुडज़ी, राम दरबार और गुरुजनों को भंडारे में निर्मित प्रसाद -नमक अजयावन की पुड़ी, आलू चना की सब्जी और केशरिया जलेबी का प्रसाद सुनिल - सुनीता सरावगी, अमन -अनीष सरावगी ने भोग अर्पित किया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में भंडारे का प्रसाद मंदिर में निर्मित किया गया।
गूंज रहे थे जयकारे
भोग अर्पित करते समय गर्भगृहो का पर्दा लगाकर श्रीश्याम बाबा के प्रिय भोग भजन आवो -आवो भोग लगावो बाबा श्याम जी रुच-रुच भोग लगावो बाबा श्याम जी का गायन सरावगी परिवार और अन्य उपस्थित भक्तों द्वारा किया गया। यजमानश्री के प्रमुख सुनील - सुनीता सरावगी ने अपने परिजनों व मित्रों के साथ भंडारे के वितरण को शुरू किया। इस दौरान पूरा इलाका श्याममय हो रहा था। भक्तो को तिलक भी लगाया जा रहा था। खाटूनरेश के जयकारो से मंदिर परिसर गूंज रहा था।
ग्वाल भोग अर्पित
रात्रि सात बजे खाटूनरेश को ग्वाल भोग अर्पित किया गया। इसके बाद ग्वाल आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। श्रीश्याम भण्डारे का प्रसाद प्राप्त करने के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढाढ़ंनिया, अनिल नारनोली, अजय मारू, अमित सरावगी, अनुज मोदी, राहुल मारू, सुनील सरावगी, रतन शर्मा, कमलेश शावा, सुनीता सरावगी, वेदभूषण पप्पू जैन, अंकित सिंह, अमन -अनीष सरावगी, आशीष डालमिया, उपेन्द्र पाण्डेय, मनीष वर्मा, हर्ष कुमार, किशना अग्रवाल सहित 50 से ज्यादा कार्यकता ने भंडारा वितरण व्यवस्था में सहयोग किया।