रांची (ब्यूरो) । जेसीआई रांची यूथ ने शहर के सेंट अलोइसिस उच्च विद्यालय में नि:शुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया.जेसीआई राँची यूथ की अध्यक्ष अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर के दौरान विद्यालय में पढऩे वाले लगभग 1000 छात्राओं का मुंह एवं दांत की जांच की गई। छात्राओं के मुंह एवं दांत की जांच ओरल डेंटल के विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डा। स्वाति प्रभात ने की। जांच के दौरान छात्राओं को मुंह एवं दांतों के देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया। चिकित्सकों की टीम ने छात्राओं को मुंह एवं दांत में होने वाली बिमारियों एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। दांतों की देखभाल के लिए विशेष रुप से जानकारी दी गई।

बचा जा सकता है

चिकित्सकों ने बताया कि मुंह एवं दांत के उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है। यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। इससे पूर्व नि:शुल्क मुंह एवं दांत जांच शिविर को उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि ओरल डेंटल का यह प्रयास काफी सराहनीय है। इस प्रकार के शिविर विद्यालय में लगाए जाने से निश्चित रुप से छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा तथा छात्राएं मुंह एवं दांत में होने वाले बिमारियों से बचेंगे.डा। स्वाति प्रभात ने छात्राओं को मुंह एवं दांत में होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी दी.जेसीआई यूथ राँची की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने शिविर की सफलता के लिए डा। स्वाति प्रभात और चिकित्सक टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनके अटूट समर्थन और प्रोत्साहन के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य की विशेष सराहना की गई, जिनके योगदान और सहयोग ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।