रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को श्री सनातन महापंचायत कला प्रकोष्ठ झारखंड की ओर से रामनवमी महापर्व के शुभ अवसर पर बिरसा उच्च विद्यालय कांके रोड में सबके राम विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शंकर दुबे वरिष्ठ समाजसेवी, सनातन महापंचायत के मुख्य संयोजक ललित ओझा, वरिष्ठ संयोजक सनातन महापंचायत संजय मिनोचा, महानगर संयोजक सनातन महापंचायत युवराज पासवान, शिक्षाविद् डॉ सिद्धार्थ प्रकाश, समाजसेवी राज कुमार पोद्दार, सनातन महापंचायत के कला प्रदेश संयोजक आशुतोष द्विवेदी एव स्कूल कि प्राचार्या सुषमा कुमारी,उप प्राचार्य श्याम सर आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मंदिर बनाने का सौभाग्य
500 वर्षो के बाद सभी सनातन भाई बहनों के अथक प्रयास के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम लला का ये भव्य मंदिर बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रभु श्री राम शुभ परंपरा के परिचायक हैं और प्रभु राम के रूप में हम अपने भारतीय संस्कृति एवं भारतीय सभ्यता के प्रति समर्पण की भावना रखते है। हमें अपने और हमारे ब'चो को अपनी जड़ों से दूर नहीं होने देना चाहिए। क्योंकि अपनी विरासत और संस्कृति को बचना ही हमारा प्रथम लक्ष्य होना चाइए। इसी को ध्यान में रखते हुए आज जनजातीय बेटियों ने सबके राम विषय में अदभुत प्रभु श्री राम के चित्र बनाकर सभी का मन अपनी ओर मोह लिया। मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के मनमोहक चित्र बनाकर ब'चों ने कई संदेशों को भी चरितार्थ किया। चित्रांगन प्रतियोगिता के का रिजल्ट में स्केच वर्ग में प्रथम - यसोधा कुमारी, द्वितीय शिवानी कुमारी और तृतीय -पार्वती कुमारी का नाम शामिल है।