रांची (ब्यूरो) । दांगी सांस्कृतिक विकास संघ, रांची के महिला समिति के द्वारा सावन मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत महामंत्री डॉ धनंजय कुमार सिंह के द्वारा दीप जलाकर किया गया। उसके बाद महिलाओं और ब'चों के द्वारा कई सोलो और ग्रुप डांस व शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महिलाओं का रैंप वॉक, कपल डांस तथा विभिन्न प्रकार के गेम से सावन के इस माहौल को साकार किया गया। इसमे सावन क्वीन का खिताब अर्चना मिनू, राखी कुमारी और कंचना को दिया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, महामंत्री डॉ धनंजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, सहायक महामंत्री नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू, नीता, अनुपमा सिंह, मनीषा देव, संगीता, राखी, कंचन, आभा सुधांशु, मधु, रीना सिंह, अर्चना मीनू आदि के प्रयास से सम्पादित हो सका।
किड्स जोन में प्रोग्राम
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किड्ज़ ज़ोन स्कूल, मनिटोला, डोरण्डा मे झंडातोलन के बाद छोटे छोटे ब'चों ने मन मोह देने वाले कार्यकृम की प्रस्तुती दी। कोई गांधी, नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, झांसी की रानी, तो कोई इंडियन आर्मी, इंडियन पुलिस के रूप लिए दिखे, नन्हे नन्हे ब'चों को इस रूप मे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर देशभक्ति गाने पर ब'चों ने कई कार्यकृमों की प्रस्तुती दी। सभी ब'चों को डायरेक्टर सज़्ज़ाद खान और प्रिंसिपल सबा खातून ने मेडल देकर सम्मानित किया।