रांची(ब्यूरो)। दुर्गोत्सव की रौनक बाजारों में दिखनी शुरू हो गई है। नवरात्र के पहले दिन से सिटी के बाजारों में चहल-पहल दिखने लगी है। गारमेंट्स शॉप में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। राजधानी रांची में ऐसी कोई भी कपड़े की दुकान नहीं, जहां खरीदारों की भीड़ न हो। शॉपिंग मॉल, ब्रांडेड आउटलेट से लेकर कपड़े के छोटे-बड़े सभी दुकानों में ग्राहक कपड़ा लेने आ रहे हैं। दुकानदारों की ओर से भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक लुभावने ऑफर दे रहे हैं। कहीं 40 से 60 परसेंट तक छूट दी जा रही है तो कहीं बाई 1 गेट 1 फ्री दिया जा रहा है। दुकानदारों ने लोगों की पसंद को देखते हुए लेटेस्ट कलेक्शन अवेलेबल कराया है। सबसे ज्यादा डिमांड प्लाजो, गरारा, फैंसी कपड़ों में हुड टी-शर्ट व एंकल लेंथ जींस, हाई वेस्ट जींस, बेलबॉटम डांगरी, जींस और शर्ट की डिमांड है। इसके अलावा डांडिया नाइट स्पेशल को देखते हुए लहंगा की डिमांड भी बढ़ी है।
50 हजार तक के लहंगे
सिटी में चार हजार रुपए से लेकर 50 हजार तक की रेंज के लहंगा अवेलेबल हैं। फिरायालाल, बिग शॉप, वूल हाउस, वीणा वस्त्रालय सहित अन्य शॉप में एक से बढ़कर एक शानदार लहंगा उपलब्ध है। नवरात्रि का सीजन आते ही बाजारों में रौनक शुरू हो जाती है। खासकर लहंगा कारोबार में तेजी देखी जाती है। कोरोना की वजह से पिछले दो साल नवरात्रि पर लहंगा व अन्य सामानों से जुड़ा कारोबार सुस्त रहा था। लेकिन इस बार कोरोना का कोई प्रतिबंध नहीं है। शॉप में भी डिफरेंट वैराइटी और लेटेस्ट स्टॉक मंगाए गए हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि इस बार 2019 की तुलना में 15 से 20 फीसदी अधिक कारोबार की उम्मीद है। सूरत, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर से लहंगा की अलग-अलग वैरायटी मंगाई गई हैं। इसमें जारजोट, कोरा सिल्क, नेट, शिफॉन, सिल्क बेस व अन्य शामिल हैं।
नवरात्र में गरबा खेलने की छूट
कपड़ा व्यापारी अशोक तलेजा ने बताया कि कोरोना की वजह से पिछले दो साल से हर तरह के फंक्शन और इवेंट पर रोक लगी हुई थी। लेकिन इस बार गरबा खेलने की छूट मिली है। अलग-अलग आर्गनाइजेशन की ओर से डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में डांडिया के लिए पहनी जाने वाली पारंपरिक ड्रेस लहंगा की भी डिमांड बढ़ी है। ज्यादातर नेट, शिफॉन और हैंड वर्क किए लहंगा की मांग है। 10 से 15 हजार की रेंज वाली लहंगा ज्यादा बिक रहे हैं।
मंहगाई का भी असर
शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार को लोगों की मार्केट में काफी भीड़ उमड़ी। भीड़ की वजह से सड़क पर भी पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। इस बार जहां एक ओर बीते दो सालों की अपेक्षा लोगों में ज्यादा उत्साह है। हर कोई नए कपड़े खरीदने बाजार आ रहा है वहीं लोगों को महंगाई का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बार सामानों की कीमतों में करीब 20 से 30 परसेंट तक की वृद्धि देखी गई है। हालांकि, फिर भी लोग शॉपिंग जरूर कर रहे हैं। इधर, सोमवार को कलश स्थापना के साथ ही मां भवानी की आराधना शुरू हो चुकी है। देवी मंदिर और पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ ही मां का आह्वान भी किया जा रहा है।फेस्टिवल को देखते हुए अच्छी खरीदारी हो रही है। नवरात्र की शुरुआत है। अभी बाजार में उछाल आने की संभावना है। लहंगा समेत अन्य कपड़ों के भी अलग-अलग कलेक्शन मंगाए गए हैं।
-अशोक तलेजा, फिरायालाल