रांची (ब्यूरो) । वात्सल्य किड्स प्ले स्कूल,रानी सती मंदिर लेन,रातु रोड में बुधवार को प्राचार्य आलोक कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय के नन्हें-मुन्ने ब'चों ने अद्भुत डांडिया उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिवनंदन पाठक, छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, वरीय संरक्षक नामधारी प्रसाद, निदेशक मंडली के उप निदेशक अविनाश गौरव एवं प्रभाष गौरव मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्र"वलित,दुर्गा माता की प्रार्थना एवं सभी को तिलक लगाकर हुई।

बच्चों को झुमाया

डांडिया उत्सव मे बच्चों ने विभिन्न भगवन के रूप में रंग बिरंगे परिधान में अद्भुत नृत्य गान प्रस्तुत कर सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं कार्य क्रम में उपस्थित ब'चों को नचाया एवं झुमाया.ब'चों ने यह उत्सव काउंसलर गिन्नी टेहरी एवं शिक्षिका एकता मिश्रा के निर्देशन मे प्रस्तुत किए। उपनिदेशक अविनाश गौरव ने भक्तिमय संगीत प्रस्तुत किए जिसका तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत हुई। शिवनंदन पाठक ने दुर्गा माता की कथा सुनाई। वहीं अतिथि शिव किशोर शर्मा ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि ब'चे देश के भविष्य हैं। इस यादगर कार्यक्रम को सफल बनाने मे वात्सल्य किड्स प्ले स्कूल के छात्र राजा सिंह,अंश सिंग,त्रिशान हेत,त्रिशा जैन,लाख ओरान,दिव्यांशी मुंजाल,अक्षिता शर्मा,अभ्युक्त अग्रवाल,रितिका कुमारी,आयु सिंह,इशिता गुप्ता,रुद्रांश गुप्ता,आर्य शर्मा,अश्विन कुमार,गर्व सहगल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।