रांची(ब्यूरो)। साइकिल पर हैरतअंगेज स्टंट, शानदार डांस परफार्मेंस और स्केटिंग देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। जी हां, मौका था ओमनीजेल एंड पारस हेल्थकेयर प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के मेगा इवेंट बाइकथॉन सीजन-16 का। इवेंट का आयोजन राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी ग्राउंड स्थित बापू वाटिका के समक्ष किया गया, जिसमें करीब एक हजार स्कूली स्टूडेंट्स शामिल हुए। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने फ्लैग ऑफ कर साईकिल रैली को रवाना किया। फ्लैग ऑफ होते ही सभी स्टूडेंट्स जो अपनी साईकिल के साथ तैयार थे, एक साथ निकल गए। बापू वाटिका से निकल कर यह रैली, डीसी आवास, एसएसपी आवास से रेडियम रोड के रास्ते कचहरी से होते हुए शहीद चौक पहुंची। जिसके बाद पुन: इसी मार्ग से लौटते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां सभी बच्चे फिर लकी ड्रा में शामिल हुए। फ्लैग ऑफ में केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ डॉ अभिषेक रामाधीन, भाजपा नेता रमेश सिंह, उदय साहू, राजीव चटर्जी, गौरव बागरॉय, चंदन प्रजापति, आदित्य विक्रम जायसवाल, डॉ पंकज सोनी समेत अन्य शामिल हुए।
मंत्री जी को याद आया बचपन
फ्लैग ऑफ से पहले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी साइक्लिंग का लुत्फ उठाया। संजय सेठ साइक्लिंग करते हुए बापू वाटिका से डीसी आवास तक गए। उन्होंने कहा कि साईकिल चलाकर उन्हें उनका बचपन याद आ गया। साइक्लिंग काफी उपयोगी है। संजय सेठ ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय निकाल कर साइक्लिंग जरूर करनी चाहिए। इससे आपका और पर्यावरण दोनों की सेहत ठीक रहती है। उन्होंने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की सराहना करते हुए यह काफी अच्छा प्रयास बताया है। इससे लोगों में साइक्लिंग को लेकर अवेयरनेस आएगी।
छह बजे से ही जुटने लगी भीड़
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा ईवेंट में प्रत्येक साल की तरह इस बार भी जबरदस्त क्रेज देखा गया। लोग सुबह छह बजे से ही ग्राउंड में जुटने लगे। क्या बच्चे, क्या युवा और क्या बुजुर्ग सभी ने इस ईवेंट को शानदार तरीके से एंज्वाय किया। कुछ लोगों ने कहा कि आईनेक्स्ट के इस ईवेंट का इंतजार साल भर रहता है। इसमें साइक्लिंग और फिर लकी ड्रा का पार्ट सबसे बेहतर होता है। रोमांच बना रहता है। यही इसकी खासियत है।
किट लेने की बेताबी
इस इवेंट में शामिल होने के लिए लोगों ने पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा था। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद सभी ने अपना कूपन दिखा कर किट प्राप्त किया। किट लेने में बच्चों ने अनुशासन का परिचय दिया। सभी लाइन में लगकर किट लेते रहे, टी-शर्ट पहनी और साईकिल लेकर लाइन में खड़े हो गए। ग्रीन सिग्नल मिलते ही सभी एक साथ रवाना हुए। सड़क पर एक साथ सैकड़ों स्टूडेंट्स साइकिल चला रहे थे, उस समय का नजारा ही अद्भुत था। स्टूडेंट्स के आगे-आगे चल रही सिट्रॉन कार इस रैली की शोभा बढ़ा रही थी।
लकी ड्रा में निकली साइकिल
बाईकथॉन में हर साल लकी ड्रा इसका सबसे ज्यादा आर्कषण का केंद्र होता है। इस बार भी लकी ड्रा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स काफी उत्सुक दिखे। लकी ड्रा में साइकिल जीतने वाले बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। तीन लकी विजेताओं ने साईकिल जीती है वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों को गिफ्ट हैंपर दिया गया। साइकिल जीतने वालों में कुलभूषण डुंगडुंग, एल्विन पॉल जोजो और आफरीन इरशाद शामिल हंै। साइकिल जीतने पर विजेताओं ने डीजे आईनेक्स्ट का आभार जताते हुए कहा कि बाइकथॉन में शामिल होकर काफी अच्छा लगा। अगले साल भी इसका इंतजार रहेगा।

ये रहे साइकिल के विनर
कुलभूषण डुंगडुंग
एल्विन पॉल जोजो
आफरीन इर्शाद

ये हैं गिफ्ट हैंपर विनर्स
मो फरहान
टिंकू कुमार
नव्या
अपूर्व पाठक
अभिषेक
अनिस एक्का
पलक कुमारी
सृष्टि सानवी
अंकित बेदिया
सिद्धार्थ
अंशवी मुस्ताक
अर्जुन महली
अनिस कुमारी
फरहान