रांची(ब्यूरो)। यदि आपका आधार या पैन कार्ड गुम हो गया है तो लापरवाही महंगी पड़ सकती है। या फिर किसी दुकान पर आधार-पैन की मदद से इंस्टालमेंट पर कोई सामान खरीदने के लिए लॉगइन किया है, और लॉगइन फेल होने की वजह से सामान नहीं खरीद सके हैं और लॉगआउट नहीं कराया है तो भी आप परेशानी में पड़ सकते हैं। दरअसल, इन दिनों ठगों का एक गिरोह आपके आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके महंगे सामानों की खरीदारी कर रहा है। इसकी जानकारी एक महीने बाद जब फस्र्ट ईएमआई लैप्स हो रही होगी तब आपको होगी। तब तक ठग अपना काम करके निकल चुका होगा और आपके नाम से सामान फाइनेंस कराया गया है तो आपकी परेशानी बढ़ जा रही है। सिटी में एक के बाद एक ऐसे पांच मामले सामने आए हैं, जिसमें ठगों ने दूसरे व्यक्ति के नाम पर खरीदारी की और चंपत हो गए। यानी आधार-पैन कार्ड आपका और टीवी-फ्रीज खरीद रहा कोई और।
चुटिया थाने में मामले दर्ज
बजाज फाइनेंस के डिप्टी एरिया मैनेजर सुधीर कुमार ने चुटिया थाना मेें पांच लोगों के नाम पर एफआईआर दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि आरोपियों ने सामान लेने के बाद कंपनी के पैसे का भुगतान नहीं किया। जबकि दिए गए पते पर जब छानबीन की गई तो वहां मौजूद लोगों ने किसी भी तरह के होम अप्लायंस की खरीदारी से साफ इन्कार कर दिया। इन लोगों के नाम पर ठगों ने फ्रीज, एसी, कूलर, टीवी और लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामानों की खरीदारी कर ली है। आरोपियों में मेन रोड निवासी वसीम खान, हिंदपीढ़ी नाला रोड निवासी फरीदा परवीन, चर्च रोड निवासी अरुण मंडल, हिंदपीढ़ी निवासी आबिद और कर्बला चौक निवासी बिनू कुमार शामिल हैं। इन सब पर आईपीसी एक्ट की धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ठगों का अन्य गिरोह आधार और पैन कार्ड में फर्जीवाड़ा कर पता बदलकर शहर की बड़ी दुकानों से महंगे इलेक्ट्रानिक आइटम भी खरीद रहा है। जानकारी के मुताबिक, ठगों ने आधार कार्ड में दिए एड्रेस को बदल कर करीब 1.44 लाख रुपए का सामान खरीदा है।
डाक्यूमेंट को लेकर रहें अलर्ट
एसबीआई के पूर्व मैनेजर विनोद शास्वत ने बताया कि पैन कार्ड एक अहम सरकारी दस्तावेज है। इसका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा सकता है। बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने तक के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है। अब पैन कार्ड के दुरुपयोग को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। इसमें ठग किसी भी व्यक्ति के आधार और पैन कार्ड के जरिए फर्जी लोन ले रहे हैं। ठग आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर लोन लेने के लिए, क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए, गलत तरह से ज्वेलरी खरीदने के लिए, किसी तरह के महंगे प्रोडक्ट खरीदने के लिए कर सकते हैं। अपने दस्तावेज के प्रति अवेयर रहना ही इस तरह की ठगी से बचने का एकमात्र उपाय है।
इनका रखें ख्याल
किसी भी प्रकार के लालच में आकर किसी अनजान आदमी के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, ओटीपी एवं बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी साझा न करें।

केस 1
इसी साल जनवरी महीने में क्लब रोड स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स से वसीम खान के नाम पर 53000 रुपए का एलईडी टीवी खरीदा गया। इसकी एक भी किस्त जमा नहीं की गई।

केस 2
फरीदा परवीन नामक महिला के नाम पर 42000 रुपए की कीमत वाला एक एलईडी टीवी की खरीदारी की गई। इसका भी इंस्टालमेंट जमा नहीं हुआ। पहला किस्त भी बाउंस हो गया।

केस 3
अरुण मंडल के नाम पर भी एक एलईडी टीवी जनवरी महीने में खरीदा गया। जब इंस्टालमेंट का समय आया तो ईएमआई बाउंस कर गया। पूछताछ करने पर किसी तरह की खरीदारी नहीं किए जाने की बात सामने आई।

ठगी के ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें दूसरे व्यक्ति का आधार-पैन कार्ड इस्तेमाल करके महंगे सामान खरीदे गए हैं। एफआईआर के आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है।
-वेंकटेस कुमार, थाना प्रभारी, चुटिया